Report by: Prem Srivastava, Edit by: Priyanshi Soni
Jamshedpur News: जमशेदपुर के जाने-माने उद्योगपति देवांग गांधी के 24 वर्षीय पुत्र कैरव गांधी के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक कैरव गांधी का कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस घटना से जहां परिजनों में गहरी चिंता है, वहीं पुलिस-प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है।
Jamshedpur News: घर से निकलने के बाद लापता हुए कैरव गांधी
परिजनों के अनुसार, कैरव गांधी मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे घर से निकले थे। शाम 8 बजे तक उनके लौटने की उम्मीद थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं आने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद से पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर खोजबीन शुरू की गई।
Jamshedpur News: इंडोनेशिया नंबर से फिरौती की धमकी

मामले ने उस समय और गंभीर रूप ले लिया जब परिजनों को इंडोनेशिया के एक व्हाट्सएप नंबर से धमकी भरा कॉल आया। कॉल करने वाले ने फिरौती न देने पर कैरव की हत्या की चेतावनी दी है। हालांकि, फिरौती की रकम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। पहले यह चर्चा थी कि कैरव घर से 5 करोड़ रुपये नकद लेकर निकले थे, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया है कि वे अपने साथ एक चेक लेकर गए थे।
Jamshedpur News: सुनियोजित साजिश की आशंका
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पूर्व नियोजित साजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि अपहरणकर्ताओं ने कैरव गांधी की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी हुई थी और उनके आवागमन की पूरी जानकारी जुटा ली थी।
चांडिल में लावारिस हालत में मिली कार
पुलिस को कैरव गांधी की क्रेटा कार सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कांदरबेड़ा इलाके में लावारिस हालत में मिली है। कार की चाबी अंदर फर्श पर पड़ी हुई थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि कैरव को धमकाकर वहां से किसी अन्य वाहन में बैठाया गया होगा।
चार एसआईटी गठित, कई राज्यों में छापेमारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने जमशेदपुर और सरायकेला पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है। इस हाई-प्रोफाइल मामले के खुलासे के लिए चार विशेष जांच टीमों (एसआईटी) का गठन किया गया है। ये टीमें अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही हैं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबर की गहन जांच में जुटी हैं। पुलिस डिजिटल ट्रेल के जरिए अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
उद्योगपति के आवास पर बढ़ी हलचल
बेटे के लापता होने के बाद से देवांग गांधी के आवास पर लोगों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। हालांकि, सुरक्षा कारणों और तनावपूर्ण हालात को देखते हुए परिवार फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए हुए है। उल्लेखनीय है कि देवांग गांधी जमशेदपुर के प्रमुख उद्योगपतियों में गिने जाते हैं और इंपीरियल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियों से जुड़े हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले में अहम खुलासा किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: Domuhani Sangam Mahotsav 2026: एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक सहभागिता





