जेद्दाह से हैदराबाद जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-068 को शनिवार को उस समय मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, जब उसे बम धमाके की धमकी मिली। जांच के बाद राहत की बात यह रही कि विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को शाम 7:32 बजे यह सूचना दी गई कि विमान में बम होने की संभावना है। इसके बाद एयरबस A320 नियो विमान को तुरंत मुंबई एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया। निर्धारित समयानुसार विमान को 8:07 बजे उतरना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से यह 8:17 बजे सुरक्षित उतरा।
आपात स्थिति के दौरान फायर ब्रिगेड, बम डिटेक्शन स्क्वाड और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया था। पूरी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद रात 12 बजे तक सभी टीमों को हटा लिया गया।
इंडिगो के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा,
“1 नवंबर 2025 को जेद्दाह से हैदराबाद जाने वाली हमारी उड़ान 6E-068 में सुरक्षा संबंधी खतरे की सूचना मिलने पर विमान को एहतियातन मुंबई डायवर्ट किया गया। तय प्रोटोकॉल के तहत सभी संबंधित एजेंसियों को तुरंत जानकारी दी गई और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही विमान को संचालन की अनुमति दी गई। यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए उन्हें जलपान उपलब्ध कराया गया और नियमित अपडेट दिए गए। हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
धमकी भरा मेल हैदराबाद एयरपोर्ट को मिला था
सुबह करीब 5:25 बजे, हैदराबाद एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी। मेल में दावा किया गया था कि विमान में ISI और LTTE के सदस्य सवार हैं, जो “मद्रास एयरपोर्ट ब्लास्ट” जैसी घटना को दोहराने की साजिश कर रहे हैं। मेल भेजने वाले ने अपना नाम ‘पपिता रंजन’ बताया था और यह भी लिखा कि फ्यूल टैंक में माइक्रो-बॉट के जरिए बम लगाए गए हैं। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों की जांच में यह सूचना झूठी और भ्रामक निकली। अब साइबर सेल उस ईमेल आईडी और उसके स्रोत की ट्रेसिंग प्रक्रिया शुरू कर चुकी है।





