Isa Ahmad
REPORT- SHAMSHER MALIK
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भोजपुर क्षेत्र के बहेड़ी गांव निवासी सहायक अध्यापक एवं BLO सर्वेश सिंह ने अत्यधिक कार्यभार और SIR सर्वे के दबाव के कारण फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वह भगतपुर थाना क्षेत्र के जाहिदपुर सिकंदरपुर कंपोजिट स्कूल में कार्यरत थे और इन दिनों SIR सर्वे का काम संभाल रहे थे।
दो पेज का सुसाइड नोट: “रात-दिन काम करता रहा, फिर भी टारगेट पूरा नहीं हुआ”
सूत्रों के मुताबिक, सर्वेश सिंह ने आत्महत्या से पहले दो पेज का सुसाइड नोट लिखा, जिसे बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम संबोधित किया। इसमें उन्होंने लिखा कि SIR (School Inspection Report) के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए वह लगातार दिन-रात काम कर रहे थे, लेकिन दबाव बढ़ता जा रहा था।
सुसाइड नोट में उन्होंने अपने दर्द को शब्दों में बयां करते हुए लिखा-
“रात-दिन काम करता रहा, फिर भी SIR का टारगेट हासिल नहीं कर पा रहा हूं। रात बहुत मुश्किल और चिंता में कटती है। सिर्फ 2 से 3 घंटे ही सो पा रहा हूं। मेरी 4 बेटियां हैं, जिनमें से 2 की तबीयत खराब है। मुझे क्षमा करें।”
परिवार का दर्द: “लगातार सर्वे और रिपोर्टिंग के बोझ से टूट गए थे”
परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से वे मानसिक रूप से काफी परेशान थे। SIR सर्वे सहित कई प्रकार के लगातार आ रहे काम और रिपोर्टिंग के दबाव ने उन्हें तोड़ दिया था। परिवार का कहना है कि शिक्षा विभाग की ओर से बढ़ते सर्वे, ऐप आधारित रिपोर्टिंग और समय-समय पर नए कार्यों ने उनकी हालत बिगाड़ दी थी।
ग्रामीणों में आक्रोश, विभाग पर लापरवाही का आरोप
घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों और साथी शिक्षकों का कहना है कि अत्यधिक कार्यभार और अनियमित सर्वे की वजह से शिक्षक मानसिक रूप से परेशान रहते हैं। कई लोगों ने विभाग से शिक्षकों को अनावश्यक कार्यों से मुक्त करने की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।





