IMD Rain Forecast: मौसम विज्ञान केंद्र (IMD), भोपाल के अनुसार, 26 जनवरी को उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) स्ट्रॉन्ग है। इसका असर मध्य प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिलेगा।
IMD Rain Forecast: ग्वालियर-चंबल में बादल और कोहरा
ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश और कोहरे का असर रहा। शनिवार को भी कई जिलों में बादल छाए रहे और तेज हवाओं के कारण ठंडक बनी रही। नरसिंहपुर के सालीचौका क्षेत्र में देर शाम 20-25 मिनट तक तेज बारिश हुई, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गईं और आवागमन प्रभावित हुआ।

बारिश होने वाले जिले
- 27 जनवरी: भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम।
- 28 जनवरी: जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, विदिशा, रायसेन।
दिन के तापमान में गिरावट और ठंडक का असर
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार-शनिवार की रात प्रदेश का सबसे ठंडा शहर मंदसौर रहा (7.3°C)। भोपाल में 12.5°C, इंदौर 12.2°C, ग्वालियर 13.3°C, उज्जैन 12.8°C और जबलपुर 15.3°C दर्ज किया गया। दतिया में दिन के तापमान में एक ही दिन में 9 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई।

यह खबर भी पढ़ें: E-Challan Fraud: एक क्लिक और लाखों गायब – ई-चालान के नाम पर साइबर ठगी का नया तरीका
IMD Rain Forecast: सावधानी और मौसम का सामान्य अनुमान
अगले दो दिन तक तेज ठंड पड़ने की संभावना नहीं है, लेकिन सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। सड़क और वाहनों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।





