रिपोर्ट- हिमांशु प्रियदर्शी
IIIT Ranchi 2025: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में ट्रिपल आईटी, रांची में आदिवासी समुदाय से चयनित सबसे कम उम्र की पीएचडी अभ्यर्थी सुश्री सविता कच्छप ने मुलाकात की। मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उन्हें अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने सुश्री सविता कच्छप को पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने हेतु राज्य सरकार की ओर से 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक उनके परिजन को सौंपा।

IIIT Ranchi 2025: मुख्यमंत्री ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष सुश्री सविता कच्छप ने कहा कि वे डूंगरी टोली, अरगोड़ा रांची की निवासी हैं और वर्तमान में मधुकम स्थित अपनी नानी के घर पर रह कर पढ़ाई कर रही हैं। मुख्यमंत्री को उन्होंने अवगत कराया कि वे आदिवासी समुदाय में सबसे कम उम्र (24 वर्ष) की अभ्यर्थी हैं जिनका ट्रिपल आईटी, रांची में पीएचडी हेतु इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स में चयन हुआ है। वे टेक्निकल फील्ड में पहला ट्राइबल रिसर्च स्कॉलर भी हैं तथा IEEE में अंतरास्ट्रीय नॉवेल्टी रिसर्च वर्क प्रेजेंट कर चुकी हैं।

IIIT Ranchi 2025: इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सुश्री सविता कच्छप की हौसला अफजाई करते हुए उनसे कहा कि वे आगे अपनी पढ़ाई और शोध कार्य जारी रखें, राज्य सरकार हरसंभव उन्हें मदद करेगी। इस मौके पर सुश्री सविता कच्छप के माता पिता और अन्य परिजन उपस्थित रहे।
IIIT Ranchi 2025: आदिवासी छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग
IIIT Ranchi: आपको बता दें कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार राज्य में मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग संस्थान चला रही है। दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (जेईई) और मेडिकल (एनईईटी) कोचिंग संस्थान की स्थापना यहां हिंदपीरी में कल्याण विभाग के भवन में की गई है, जहां 300 चयनित छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग प्रदान की जाती है। यह संस्थान आदिवासी छात्रों को चिकित्सा और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में मदद करेगा।
IIIT Ranchi 2025: पहले बैच में 300 छात्रों का चयन
राज्य सरकार ने संस्थान के संचालन के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत मोशन एजुकेशन के साथ समझौता किया है। पहले बैच के लिए 168 लड़कियों सहित कुल 300 छात्रों का चयन किया गया था। मुख्यमंत्री ने कल्याण विभाग और निजी एजेंसी से संस्थान में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण न हो पाने वाले मेधावी छात्रों के लिए एक अतिरिक्त बैच बनाने का आग्रह किया। राज्य में निजी स्कूलों के समकक्ष 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्टता विद्यालय शुरू किए गए हैं। ऐसे ही 100 और विद्यालय निर्माणाधीन हैं
राज्य सरकार छात्र गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के तहत शिक्षा के लिए 15 लाख रुपये तक का बैंक ऋण चार प्रतिशत की मामूली ब्याज दर पर प्राप्त करा रही है। सीएम सोरेन सरकार ने प्रत्येक जिले में एक पुस्तकालय खोलने का भी निर्णय भी लिया है, जहां सभी प्रकार की अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगी। इसके अलावा, हम ई-लाइब्रेरी की सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं।





