रिपोर्ट- इमतियाज़ अंसारी
सूचना भवन
दिनांक -20.07.2025
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-781
■ श्रद्धालुओं से बातचीत कर माननीय मंत्री ने मेला में मिल रही सुविधाओं की ली जानकारी….
■ टेंट सिटी में साफ-सफाई की चौबीसों घंटे व्यवस्था करे सुनिश्चित:- माननीय मंत्री….
■ देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हो सबकी प्राथमिकता….
राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दूसरे सोमवारी को लेकर माननीय मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग श्री सुदिव्य कुमार ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार के अलावा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक श्री अजीत पीटर डुंगडुंग ने बरमसिया, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, बाघमारा स्थित टेंट सिटी, कोठिया स्तिथ टेंट सिटी एवं वाहन पड़ाव स्थल, सरसा व दुम्मा बॉर्डर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने दुम्मा बॉर्डर से पैदल निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को दी जाने विभिन्न सुविधाओं यथा पेयजल, स्नानागार, आवासन, मोबाइल चार्जिंग, भक्तिमय मनोरंजन, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, साफ-सफाई, आदि का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की रुटलाइन में सभी सुविधाओं को चौबीसों घंटे दुरुस्त रखें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
■ स्वच्छता और विनम्रता पर श्रावणी मेला में रहे जोर
स्वच्छता और विनम्रता श्रावणी मेला की मूल संवेदना रहनी चाहिए। देश दुनिया से जो भी आये वह एक अच्छा संदेश लेकर जाए। साफ सफाई का प्रबंधन इस प्रकार हो कि वे एक जगह न रहकर सभी ओर रहें और लगातार साफ सफाई होती रहे। माननीय मंत्री जी ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में चाक चौबन्द व्यवस्था रहे। पूरे शहर में वैकल्पिक व्यवस्था के साथ रोशनी रहे कहीं भी अंधेरा ना रहे। अस्पताल और हेल्थ सेंटर में डॉक्टर रहें तथा एम्बुलेंस प्रत्येक लोकेशन पर रहे। एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहे। सभी थाना और ओपी संवेदनशील रहें। पार्किंग और यातायात में कोई समस्या न आये।