Mohit Jain
ग्वालियर के मुरार क्षेत्र की केशव विहार कॉलोनी में सेना से रिटायर्ड कैप्टन गजराज सिंह परमार के सूने घर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर ताले तोड़कर घर में घुसे और सोने-चांदी के गहने समेत नकदी लेकर फरार हो गए। परिवार शनिवार को गुरुग्राम से लौटा तो चोरी का खुलासा हुआ।
परिवार गुरुग्राम में था, घर पूरी तरह सूना मिला
कैप्टन गजराज सिंह अपनी पत्नी के हार्ट इलाज और बेटे से मिलने गुरुग्राम गए हुए थे। घर की देखरेख के लिए उन्होंने किराएदार मुकेश यादव को जिम्मेदारी दी थी, लेकिन इसी दौरान किराएदार भी शादी के कार्यक्रम में परिवार सहित बाहर चला गया। घर खाली होने का फायदा उठाकर चोर गिरोह ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। लौटकर आए किराएदार ने टूटे ताले देखे और तुरंत मालिक को सूचना दी।

अलमारी टूटी मिली, गहने और नकदी गायब
घर लौटते ही कैप्टन के परिवार ने देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां खुली पड़ी थीं। कैप्टन गजराज सिंह के अनुसार चोर 16 तोला सोना, एक किलो चांदी और करीब दस हजार रुपए नकद ले गए। चोरी गए सामान में सोने का हार, दो कंगन, चार अंगूठियां, नाक की लोंग, मंगलसूत्र, चेन, टॉप्स और चांदी के बर्तन व पायल शामिल हैं। परिवार ने चोरी गए कुल माल की कीमत 20 लाख रुपए से अधिक बताई है।
घटना के बाद पुलिस और फिंगरप्रिंट टीम मौके पर
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने भी जांच की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार अभी तक किसी संदिग्ध की स्पष्ट फुटेज नहीं मिली है। जांच में यह भी सामने आया कि कैप्टन के घर में लगे CCTV कैमरे कुछ समय से बंद पड़े थे, जिससे चोरों को फायदा मिला। पुलिस अब आस-पास के मार्गों पर लगे कैमरों के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।





