Report: Arvind Chouhan
एक महीने से फरार आरोपी पुलिस के शिकंजे में
Gwalior ग्वालियर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तर्ज पर ‘टैरर टैक्स’ वसूलने और रकम न मिलने पर घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले करीब एक महीने से फरार चल रहा था। इससे पहले पुलिस ने उसके एक साथी को हिरासत में लिया था, जिसकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली।

पैसे की मांग न मानने पर घर पर की गई फायरिंग
Gwalior मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की फोर्ट व्यू कॉलोनी का है। आरोप है कि साहिल उर्फ शैलेष बाथम ने कुश सेंगर से फोन पर शराब के लिए दो हजार रुपये भेजने की मांग की थी। उस समय कुश सेंगर दिल्ली में थे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी ने धमकी दी और अपने साथियों के साथ उनके घर पर फायरिंग कर दी। घटना के दौरान घर में मौजूद बुजुर्ग माता-पिता की जान भी खतरे में पड़ गई।

सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर फैलाया डर
Gwalior फायरिंग के बाद आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो दिन पहले एक आरोपी शिवांश भार्गव को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने मुख्य आरोपी के इंदौर में छिपे होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर साहिल उर्फ शैलेष बाथम को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से उसके आपराधिक इतिहास और अन्य साथियों को लेकर पूछताछ कर रही है।
Read this: Madhya Pradesh : देश हित में प्रशिक्षण और सांस्कृतिक अनुभवों का उपयोग करें : राज्यपाल मंगुभाई पटेल





