सनातन धर्म में देवउठनी ग्यारस से शादी – ब्याह जैसे शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। ऐसे में कई शादी के कार्ड चर्चा का विषय बनेंगे, जिनकी अलग – अलग कुछ यूनिक चीजें होंगी। एक कार्ड इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का दिया नारा ‘बटोगे तो कटोगे’ छपवाया गया है।
बीजेपी कार्यकर्ता ने शादी के कार्ड में छपवाया योगी का नारा
दरअसल, यूपी के नौ सीटों में विधानसभा के उपचुनाव होने है। जिसके प्रचार के दौरान सीएम योगी ने बटोगे तो कटोगे का नारा दिया था। जो कि खूब वायरल हुआ, यहां तक की पीएम मोदी ने भी इसी तरह का बयान दिया कि ‘एक हैं तो सेफ हैं।’ यह बयान इतना चर्चा में है कि एक बीजेपी कार्यकर्ता ने तो अपने शादी के कार्ड में भी इसे लिखवा दिया।
राम मंदिर के साथ योगी और मोदी की फोटो
गुजरात के भावनगर जिले की महुवा तहसील के वांगर गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर 23 नवंबर को शादी है। इसी शादी के कार्ड में राम मंदिर के साथ – साथ पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर लगी हुई है। जिस पर लिखा हुआ है कि -बटोगे तो कटोगे। जब इस पर बीजेपी कार्यकर्ता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक करने और पीएम मोदी का संदेश फैलान के लिए मोदी, योगी की तस्वार और राम मंदिर का डिजायन किया गया है। इस कार्ड के डिजायन में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने वाली बात को भी दर्शाया गया है।