BY: Yoganand Shrivastva
गोरखपुर (यूपी): गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता (19) की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को इस हत्याकांड से जुड़े आरोपी गौतस्कर रहीम को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई
गोरखपुर के SSP राज करण नायर ने जानकारी दी कि पिपराइच पुलिस और कुशीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
- एनकाउंटर में आरोपी रहीम घायल हुआ और गिरफ्तार कर लिया गया।
- अब तक कुल चार आरोपियों को पकड़ा गया है।
- आरोपी अजब हुसैन को ग्रामीणों ने पकड़कर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।
- दो अन्य आरोपी छोटू और राजू भी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
- घटना में शामिल दो और लोगों की तलाश जारी है।
अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला
एनकाउंटर के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा—
“जब एक अधिकारी लखनऊ से गोरखपुर भेजे गए थे, तभी एनकाउंटर तय था। एनकाउंटर से कानून-व्यवस्था सुधरने वाली नहीं है। अपनी नाकामी छिपाने के लिए सरकार ऐसे दिखावटी कदम उठाती है। अगर अपने स्वजातीय लोगों को थाने में जिम्मेदारी देंगे, तो लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ना तय है।”
कैसे हुआ था हत्याकांड?
सोमवार रात करीब 12:30 बजे तीन गाड़ियों से पशु तस्कर एक गांव में मवेशी चोरी करने पहुंचे थे। इसी दौरान छात्र दीपक गुप्ता ने शोर मचाकर उन्हें रोकने की कोशिश की। तस्करों ने उसे जबरन डीसीएम में बैठा लिया और करीब एक घंटे बाद गाड़ी से धक्का दे दिया। गम्भीर चोटों के चलते दीपक की मौत हो गई। आरोपियों ने शव को घर से करीब 4 किलोमीटर दूर फेंक दिया था।