पन्ना: जिले के पवई में आचार्य विद्यासागर गो संवर्धन एवं गोसेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला की रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। वीडियो के अनुसार गौशाला में जीवित गोवंश के बीच मृत गोवंश के शव बिखरे पड़े हैं, जिन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली में कचरे की तरह लोड कर ले जाया जा रहा है। कड़ाके की ठंड में गोवंश को कीचड़युक्त जगह पर खुले में खड़े रहने को मजबूर होना पड़ रहा है, जहां सफाई नाम की भी कोई व्यवस्था नहीं है। अधिकांश जीवित गोवंश की हालत हड्डियों का ढांचा बन कर रह गई है। ऐसा लगता है गौशाला में गायों को चारे पानी की व्यवस्था ही नहीं है.

बता दें कि विगत दिनों गौशाला संचालन समिति के अध्यक्ष और कुछ किसानों के बीच गौशाला के सामने वार्तालाप का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें गुनौर विधानसभा क्षेत्र के गोवंश को पवई विधानसभा की गौशाला में रखने के एवज में 500 रुपए प्रति गोवंश किसानों से रुपयों की मांग की जा रही थी, इस मामले को लेकर बजरंग दल के द्वारा ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई थी।
लेकिन इस बार अंदर की तस्वीर सामने आई हैं जो रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं। बजरंग दल के एक क्षेत्रीय पदाधिकारी का कहना है कि पवई की इस गौशाला में प्रतिदिन दर्जनों गोवंश की मौत हो रही है। मृत गोवंश को प्रतिदिन सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड कर जिस स्थान पर फेंका जाता है, वहां हड्डियों के ढेर लगे हैं, कार्यकर्ता ने गौशाला समिति पर हड्डियों का व्यवसाय करने की भी आशंका जताई है।

आगे बताया है कि गोवंश के खानपान एवं संरक्षण के लिए शासन से प्राप्त होने वाले बजट और गौसेवकों से प्राप्त होने वाली सहयोग राशि का समिति के लोग दुरुपयोग कर गौशाला प्रांगण में दुकानें एवं कमरे बनवा कर किराए पर दे रहे हैं। गोवंश के खानपान संरक्षण एवं उपचार पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा और ना ही सफाई इत्यादि पर कोई ध्यान दिया जा रहा है, जिससे गौशाला में प्रतिदिन दर्जनों के हिसाब से गोवंश की मौत हो रही है। इस बात को पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारी मोहम्मद अनीश ने भी स्वीकारा है। गौशाला में प्रतिदिन दर्जन के हिसाब से गोवंश की मौत हो रही है।
गौशाला की व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार नहीं होने एवं लापरवाही बरतने वाली समिति के सदस्यों पर कार्रवाही नहीं होने पर बजरंग दल के द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
ये भी पढ़िए: गाय के दूध के उत्पादन में भी नंबर वन बनेगा यूपी