BY: Yoganand Shrivastava
केरल के पथनमथिट्टा ज़िले से एक बेहद दर्दनाक और दिल झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने बेटे के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए जरूरी फीस का इंतजाम न कर पाने पर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान 47 वर्षीय वी. टी. शिजो के रूप में हुई है, जो रविवार शाम मूंगामपारा के एक जंगल में पेड़ से लटके मिले।
बेटे का सपना अधूरा, पिता का दम टूटा
शिजो का बेटा तमिलनाडु के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए चयनित हो गया था। लेकिन भारी भरकम फीस भरने में परिवार असमर्थ था। बेटे का भविष्य अंधेरे में जाते देख शिजो इस कदर टूट गए कि उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया।
परिवार लंबे समय से झेल रहा था आर्थिक संकट
मृतक के परिजनों ने बताया कि शिजो कई वर्षों से आर्थिक तंगी में जीवन बिता रहे थे। उनकी पत्नी एक सहायता प्राप्त स्कूल में शिक्षिका हैं, लेकिन उनकी नियुक्ति को लेकर कानूनी प्रक्रिया में कई साल लग गए। अदालत से मंजूरी मिलने के बाद उन्हें फरवरी 2025 से वेतन मिलना शुरू हुआ, लेकिन पिछले 12 वर्षों का बकाया वेतन अब तक नहीं मिल पाया। परिजनों का कहना है कि संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय (DEO) के अधिकारियों की लापरवाही के कारण भुगतान में लगातार देरी हो रही थी।
पुलिस का बयान
स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की है कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या आर्थिक कारणों से जुड़ी प्रतीत होती है। शव का पोस्टमार्टम पूरा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।