ग्वालियर | ग्वालियर जिले के आंतरी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने पति की मारपीट और अत्याचार से तंग आकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना 18 सितंबर 2025 को वार्ड-9, आंतरी की है। पुलिस ने जांच और मायके पक्ष के बयानों के आधार पर पति के खिलाफ पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
24 वर्षीय कृष्णा कुशवाहा की शादी कुछ समय पहले 28 वर्षीय रामकेश कुशवाहा से हुई थी। विवाह के बाद से ही दांपत्य जीवन में कलह बढ़ने लगी थी। कृष्णा को शक था कि रामकेश का किसी अन्य महिला से संबंध है। जब भी वह इस पर आपत्ति जताती या पति के फोन पर किसी अजनबी महिला से बातचीत का विरोध करती, तो रामकेश उस पर गुस्सा निकालता और बुरी तरह पीटता था।
पिटाई से आहत होकर खाया जहर
18 सितंबर को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। कहासुनी के बाद पति ने फिर से कृष्णा की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस अपमान और दर्द से टूटकर कृष्णा ने जहर खा लिया। परिजनों ने तुरंत उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम और जांच में खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में शरीर पर चोटों के निशान पाए गए, जिससे साफ हो गया कि कृष्णा के साथ मारपीट की गई थी। पुलिस जांच और परिजनों के बयानों से यह भी सामने आया कि पति की हिंसा और उसके अवैध संबंधों से तंग आकर कृष्णा ने यह कदम उठाया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी रामकेश कुशवाहा के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल वह फरार है, लेकिन पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





