Report: Pratap Bhagel
पुरानी कहावत है – “पैसा किसी का सगा नहीं होता”। यही कहावत मुरैना में फिर एक बार सच साबित हुई, जब आठ लाख के नकली सोने ने दोस्त को दोस्त का जानी दुश्मन बना दिया।
घटना सिहोनिया थाना क्षेत्र की
मामला सिहोनिया थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव का है। यहां दुकानदार जय तोमर की उसके ही दोस्तों आकाश तोमर और सागर तोमर ने हॉकी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जय को गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल और फिर ग्वालियर रैफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों का विरोध प्रदर्शन
मौत की खबर मिलते ही परिजन गुस्से में आ गए। उन्होंने बड़ागांव तिराहे पर शव रखकर धरना शुरू कर दिया, जिससे अंबाह-मुरैना स्टेट हाईवे पर दो घंटे तक जाम लगा रहा। सूचना मिलते ही एसडीएम अंबाह और एसडीओपी रविप्रकाश भदौरिया मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर जाम खुलवाया।
हत्या की वजह बना नकली सोना
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक जय तोमर और आरोपी आकाश तोमर पुराने दोस्त थे। कुछ साल पहले जय ने आकाश से आठ लाख रुपये का सोना खरीदा था, जो बाद में नकली निकला। जब जय ने पैसे लौटाने की मांग की तो आकाश ने इंकार कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हुई, जो अब हत्या में बदल गई।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का कहना है कि जय तोमर ने पूर्व सरपंच रामकरन तोमर और उनके बेटे आकाश की शिकायत पहले ही पुलिस में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो जय की जान बच सकती थी।
परिजनों की मांगें
धरने के दौरान परिजनों ने कई मांगे रखीं—
- आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए।
- मृतक परिवार को सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया जाए।
- परिजनों को दो शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं।
- मृतक की वृद्ध मां के इलाज के लिए 10 लाख रुपये की सहायता दी जाए।
- मृतक जय तोमर के नाम पर गांव में गौशाला बनाई जाए।
अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया और जाम खोला गया।





