BY: Yoganand Shrivastva
इंदौर | शहर के गांधी नगर इलाके से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार विकास सोलंकी (35) ने सोमवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि वे बीते कुछ समय से पारिवारिक तनाव और पत्नी से अनबन के कारण मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।
घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र के समर्थ सिटी की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमरे में अकेले गए और बाहर नहीं लौटे
परिवार के अनुसार, विकास की पत्नी कुछ समय पहले उनसे अलग हो चुकी थी और इसी कारण वे पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। सोमवार को विकास ने पत्नी से बातचीत कर सुलह की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बनी। दिनभर के काम के बाद वे रात में घर लौटे और थोड़ी देर परिजनों से बात करने के बाद अपने कमरे में चले गए।
रात को काफी देर तक कमरे से बाहर न आने पर परिजनों ने दरवाजा खोला तो देखा कि विकास पंखे से लटके हुए थे। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।
तीन बेटियों के पिता थे विकास
विकास सोलंकी के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं। पड़ोसियों और मित्रों के अनुसार, वे एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल में सीनियर रिपोर्टर के रूप में कार्यरत थे और सामाजिक तौर पर भी काफी सक्रिय रहते थे। हालांकि, पारिवारिक जीवन में चल रहे तनाव को लेकर वे हाल के दिनों में काफी उदास और चुपचाप रहने लगे थे।
पुलिस कर रही है जांच, परिजनों के बयान दर्ज होंगे
गांधी नगर थाना पुलिस ने पुष्टि की है कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। थाना प्रभारी के अनुसार,
“मृतक के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जाएगी ताकि आत्महत्या की ठोस वजह सामने आ सके।”
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सटीक समय और अन्य तथ्य स्पष्ट होंगे।
दो दिन में दो मीडिया कर्मियों की मौत से मायूस मीडिया जगत
यह दुखद घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब मात्र दो दिन पहले ही शहर के समाजवाद नगर क्षेत्र में रहने वाले अमित बोडाने (32) नामक कंप्यूटर ऑपरेटर ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वे भी एक स्थानीय मीडिया संस्थान से जुड़े थे और पारिवारिक विवादों के चलते मानसिक अवसाद में चल रहे थे।