Mohit Jain
ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक 78 वर्षीय बुजुर्ग कारोबारी को ठगों ने लॉटरी के इनाम का झांसा देकर 1.70 लाख रुपए नकद और दो सोने की अंगूठियां ठग लीं। घटना कटोरा ताल के पास थीम रोड कट के सामने हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कॉल रिसीव करते ही बने ठगों का आसान निशाना
बुजुर्ग कैलाश चंद्र अग्रवाल एसबीआई महाराज बाड़ा में 1.70 लाख रुपए जमा कराने जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने नाती का फोन रिसीव करने के लिए स्कूटी रोकी, एक बाइक सवार युवक आया और लॉटरी की दुकान का पता पूछने लगा। तभी एक और युवक आ गया और दोनों ने वहीं लॉटरी खेलने का ढोंग शुरू कर दिया।

बातों में उलझाकर अंगूठियां और कैश से भरा बैग गायब
लॉटरी में इनाम मिलने का लालच देकर ठगों ने बुजुर्ग से दो सोने की अंगूठियां उतरवा लीं। इसी दौरान स्कूटी में रखा कैश वाला बैग भी गायब कर दिया, जिसमें 500 और 100 रुपए के नोट थे।
ठगों ने फिल्मी स्टाइल में लगाई दौड़
बाइक सवार युवक रकम और अंगूठियां लेकर भाग गया। दूसरा युवक उसे पकड़ने का नाटक करता हुआ पास खड़े दो और साथियों के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया।
घर पहुंचकर बताई घटना, पुलिस ने दर्ज किया केस
घबराए बुजुर्ग घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन तुरंत थाने पहुंचे, पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और इलाके में चेकिंग शुरू कर दी।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव ने बताया कि बुजुर्ग को लॉटरी के इनाम का लालच देकर ठगों ने रुपए और अंगूठियां ले लीं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।





