Edit by: Priyanshi Soni
Earthquake Tremors: पूर्वोत्तर राज्यों में हालिया भूकंपीय गतिविधियों के बाद अब गुजरात में भी धरती के लगातार हिलने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। राजकोट जिले में बीते 24 घंटों के दौरान कई बार भूकंप के हल्के से मध्यम झटके महसूस किए गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। एहतियात के तौर पर कुछ क्षेत्रों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
Earthquake Tremors: 12 घंटे में चार बार लगे झटके
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 12 घंटों के भीतर राजकोट जिले में चार बार भूकंप के झटके दर्ज किए गए। भूकंप की तीव्रता 2.7 से 3.8 मैग्नीट्यूड के बीच रही। हालांकि राहत की बात यह रही कि इन झटकों के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
Earthquake Tremors: सुबह-सुबह तेज झटके से घबराए लोग
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह एक 3.8 तीव्रता के झटके ने लोगों की नींद उड़ा दी। झटके इतने स्पष्ट थे कि डर के मारे कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बीते 24 घंटों में करीब सात बार धरती कांपने की बात भी स्थानीय लोग बता रहे हैं।
Earthquake Tremors: उपलेटा के पास था भूकंप का केंद्र
सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार, शुक्रवार सुबह आए भूकंप का केंद्र उपलेटा से लगभग 28 किलोमीटर दूर स्थित था। भूकंपीय गतिविधियों की शुरुआत गुरुवार रात से ही हो गई थी। गुरुवार रात 8:44 बजे 3.3 तीव्रता का पहला झटका महसूस किया गया, जिसके बाद देर रात तक हल्के झटके आते रहे। शुक्रवार सुबह 6:19 और 6:58 बजे फिर से 3.8 मैग्नीट्यूड के झटके दर्ज किए गए।
अहम कार्यक्रम से पहले बढ़ी सतर्कता
राजकोट में भूकंप की यह गतिविधि ऐसे समय सामने आई है, जब राज्य सरकार ने हाल ही में ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को पहले सोमनाथ और फिर राजकोट आने वाले हैं। लगातार भूकंप के झटकों को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें: Land For Jobs Scam: लालू परिवार समेत 41 आरोपियों पर आरोप तय, कोर्ट ने कहा, संगठित साजिश के संकेत





