Mohit Jain
E-Challan Fraud: ग्वालियर में ई-चालान के नाम पर साइबर ठगों ने एक बार फिर बड़ा फ्रॉड किया है। मुरार क्षेत्र के एक प्रॉपर्टी कारोबारी के बैंक खाते से 9 लाख 42 हजार 182 रुपये निकाल लिए गए। ठगी की यह वारदात एक एपीके फाइल के जरिए की गई, जिसे पीडीएफ समझकर डाउनलोड किया गया था।
E-Challan Fraud: क्या है पूरा मामला
मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव में रहने वाले विजय यादव प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। व्यवसायिक लेनदेन के लिए वे अपनी पत्नी के बैंक खाते का उपयोग करते हैं, जिसमें मोबाइल नंबर उनका ही लिंक है।
25 दिसंबर को उनके व्हाट्सएप पर ई-चालान के नाम से एक एपीके फाइल आई। उन्होंने इसे पीडीएफ समझकर डाउनलोड कर लिया। फाइल डाउनलोड होते ही मोबाइल करीब आठ मिनट तक बंद रहा, फिर अपने आप चालू हो गया। इसी दौरान साइबर ठगों ने मोबाइल का पूरा एक्सेस हासिल कर लिया।

20 दिन बाद निकाले गए रुपये
16 जनवरी को अचानक मोबाइल फिर बंद हुआ और महज पांच मिनट के भीतर तीन बार में खाते से 9.42 लाख रुपये निकाल लिए गए।
निकाली गई रकम का विवरण
१. पहली बार – 4 लाख 49 हजार रुपये
२. दूसरी बार – 3 लाख 45 हजार 522 रुपये
३. तीसरी बार – 1 लाख 50 हजार 660 रुपये
घटना के बाद पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर ई-जीरो एफआईआर दर्ज की गई। मुरार थाने में मामले की जांच जारी है।
E-Challan Fraud: पुलिस और आईटी विभाग की चेतावनी
स्मार्ट सिटी आईटीएमएस के अनुसार ई-चालान की सूचना केवल एसएमएस के माध्यम से दी जाती है, कभी भी एपीके फाइल नहीं भेजी जाती। ठग इसी तरीके का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: MP News 25-01-2026: जानें मध्य प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
E-Challan Fraud: सावधानी जरूरी
ई-चालान, केवाईसी या बैंक अपडेट के नाम पर आने वाली किसी भी एपीके फाइल को डाउनलोड न करें। मोबाइल में ऐसी फाइल डाउनलोड होते ही फोन हैक होने और बैंक खाते से रकम निकलने का खतरा रहता है।





