सैनिक से एक्टर बने दिल्ली गणेश का निधन हो गया है। 80 साल के गणेश लंबे वक्त तक बीमारी से लड़ाई लड़ते रहे, जिसके बाद शनिवार रात 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। गणेश के बेटे महादेवन ने सोशल मीडिया पर पूरे मामले की जानकारी दी। 10 नवंबर को गणेश का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
एक्टर बनने से पहले गणेश सेना में सेवाएं दे चुके है, उन्होंने साल 1964 से 1974 तक वायुसेना में सेवाएं दी है। इसके बाद उन्होंने तमिल सिनेमा एक्टिंग करियर की शुरूआत की। के. बालाचंदर ने अपनी फिल्म पट्टीना प्रावेसम में उन्हें ब्रेक दिया। उनका स्टेज नेम दिल्ली गणेश भी के. बालाचंदर की देन है। गणेश ने कुल 400 फिल्मों में काम किया। फिल्मों में आने से पहले गणेश ने दिल्ली के थियेटर ग्रुप दक्षिण भारत नाटक सभा में भी काम किया है।
400 फिल्मों में काम, साउथ इंडस्ट्री में मिली पहचान
साल 1979 में दिल्ली गणेश को ‘पासी’ के लिए तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड स्पेशल प्राइज़ से नवाज़ा गया था, साल 1994 में कलाईमामानी के लिए जे. जयाललिता ने उन्हें सम्मानित किया था। इनके अलावा सिंधु भैरवी (1985), श्री राधावेंद्रार (1985), छतरिया (1990), इरूवर (1997), आहा (1997), प्रियामानावाले (2000), सामे (2003), कावालन (2011) में उनके काम की काफी सराहना की गई।
दिल्ली गणेश ने शॉर्ट फिल्म वाट इफ बैटमेन वाज़ फ्राम चैन्नई में भी काम किया था। 2016 में दिल्ली गणेश ने धुरूवंगल पाथिनारू में भी काम किया था। साल 2016 में उन्होंने पना पहला वेंचर एन्नुल आरियम लॉन्च किया, जिसमें उनके बेटे महा ने लीड रोल किया था।