रिपोर्टर: संतोष सराबगी, Edit By: Mohit Jain
फोरलेन के पास अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
ग्वालियर जिले के डबरा के निकट घाटीगांव क्षेत्र में आबकारी विभाग ने रविवार को एक अवैध शराब निर्माण फैक्ट्री का खुलासा किया है।
अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने फोरलेन के पास एक निजी आवास पर छापा मारकर 25 हजार लीटर शराब, 429 पेटियां और निर्माण में उपयोग होने वाली मशीनरी जब्त की।
कार्रवाई संतोष सराबगी और आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी के नेतृत्व में की गई।
25 हजार लीटर शराब और 429 पेटियां जब्त, 4 गिरफ्तार

आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी ने बताया कि मौके से 25 हजार लीटर शराब ड्रमों में, और 232 पेटियां अंग्रेजी व देशी शराब की बरामद की गईं जिनमें रॉयल चैलेंज की 61 और पॉवर व्हिस्की की 171 पेटियां शामिल हैं।
इसके अलावा मौके पर चार आरोपी भी पकड़े गए हैं। टीम द्वारा जब्त सामग्री की गिनती और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
ब्रांडेड बोतलों में पैक कर की जा रही थी शराब की सप्लाई
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह फैक्ट्री विभिन्न नामी ब्रांडों के लेबल और बोतलों में नकली शराब तैयार कर रही थी।
दल ने मौके से बोतल पैकिंग की मशीनें, ढक्कन, लेबल और रासायनिक मिश्रण की सामग्री भी जब्त की है।
आरोपी देशी और अंग्रेजी दोनों तरह की शराब का अवैध उत्पादन कर रहे थे, जिसे अन्य जिलों में सप्लाई किया जाता था।
निरंतर जारी रहेगा अभियान

आबकारी अधिकारी कुर्मी ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर चल रहे अभियान का हिस्सा है।
उन्होंने कहा,
“आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
डबरा में हुई यह कार्रवाई आबकारी विभाग की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
विभाग का कहना है कि अवैध शराब के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जनहित और सार्वजनिक सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।





