महाकुंभ नगरः महाकुंभ में अभी तक करोड़ों लोग स्नान कर चुके है। वहीं अब महाकुंभ समापन की ओर है ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है जिसके मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम कर लिए है। बता दें कि पूर्व में कुंभ में आग और भगदड़ जैसी घटना घटित हो चुकी है जिसमें सैकड़ों की मृत्यु हुई थी। जिसको लेकर अब यूपी सरकार ने सख्त इंतजाम के बंदोबस्त किए है। बता दें कि महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन महाकुंभ के समापन के वक्त यह आंकड़ा 60 करोड़ पार कर सकता है।
यह इंतजाम किए गए
रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर यात्रियों से सहयोग करने और सुचारू एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। मंत्रालय ने बताया कि रेलवे ने उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया स्थापित किए हैं। ये ‘होल्डिंग एरिया प्लेटफॉर्म के बाहर स्थापित किए गए हैं जिससे यात्रियों को नियंत्रित करने और भीड़भाड़ को रोकने में मदद मिलेगी।
55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके स्नान
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, 55 करोड़ से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आनाए किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक या सामाजिक आयोजन में मानव इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी सहभागिता है। यह महाकुंभ मेला 26 फरवरी महाशिवरात्रिद्ध तक चलेगा।
आंकड़ा 60 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत के 110 करोड़ सनातन अनुयायियों में से आधे ने डुबकी लगा ली है और 26 फरवरी को अंतिम स्नान अनुष्ठान तक यह संख्या 60 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है। बयान में कहा गया है कि वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू प्यू रिसर्च के अनुसार, भारत की जनसंख्या लगभग 143 करोड़ है, जिसमें 110 करोड़ लोग सनातन धर्म के अनुयायी हैं। इसमें दावा किया गया है कि त्रिवेणी संगम पर स्नान करने वालों की संख्या भारत के सनातन अनुयायियों का 50 प्रतिशत है।
RATLAM: BLACK TEA पीने से पहले हो जाए होशियार, जानें क्यों ?…यह भी पढ़े