CPM नेता सीताराम येचुरी का आज दिल्ली एम्स में निधन हो गया। इनके निधन के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। अब येचुरी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, उनके शव को शिक्षण और शोध उद्देश्यों के लिए परिवार ने AIIMS को दान कर दिया है। जिसकी जानकारी खुद एम्स ने दी है।
एम्स ने क्या कहा?
एम्म ने एक लेटर जारी किया है। जिसमें लिखा है, श्री सीताराम येचुरी, उम्र 72, निमोनिया के कारण 19 अगस्त 2024 को एम्स में भर्ती कराया गया था और 12 सितंबर 2024 को दोपहर 3:05 बजे उनका निधन हो गया। परिवार ने उनके शरीर को शिक्षण और शोध उद्देश्यों के लिए एम्स, नई दिल्ली को दान कर दिया है।

दरअसल, येचुरी को निमोनिया और सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद 19 अगस्त को एम्स नई दिल्ली के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। मंगलवार को सीपीआई-एम ने बयान जारी कर कहा था, येचुरी को आईसीयू में रखा गया है, जहां उनका श्वसन तंत्र में संक्रमण का इलाज किया जा रहा है।
राहुल गांधी ने जताया दुख
वहीं येचुरी के निधन पर राजनीति गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। राहुल गांधी से लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इनके निधन पर दुख जताया है। राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “सीताराम येचुरी जी मेरे मित्र थे। भारत के विचार के रक्षक और हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले। मुझे हमारी लंबी चर्चाएं याद आएंगी। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”
ममता ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी सीताराम येचुरी के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “यह जानकर दुख हुआ कि श्री सीताराम येचुरी का निधन हो गया है। मैं जानता था कि वे एक अनुभवी सांसद थे और उनका निधन राष्ट्रीय राजनीति के लिए एक क्षति है। मैं उनके परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”