कलेक्टर वर्मा की संवेदनशील पहल: दिव्यांग सुनील नई पहचान के साथ लौटा सम्मान की मुख्यधारा में – बदली जीवन की झलक

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image

कलेक्टर शिवम वर्मा ने किसी को शिक्षा तो किसी को इलाज के लिए दी मदद


इंदौर: प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की विशेष उपस्थिति में जनसुनवाई संपन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर श्री वर्मा ने आवेदकों की समस्याओं को पूर्ण मानवीय संवेदनाओं के साथ सुनकर उनका गंभीरता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया। इंदौर की जनसुनवाई मानवता का नया मंच बन रही है। आज भी एक ऐसा मामला दिखाई दिया, जब एक दिव्यांग के जीवन की झलक बदल गई, वह नई पहचान के साथ सम्मान की मुख्य धारा में वापस आया। जनसुनवाई में आज कलेक्टर श्री वर्मा ने किसी को उच्च शिक्षा तो किसी को इलाज के लिए मदद दी।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की विशेष उपस्थिति में हुई इस जनसुनवाई के दौरान आज एक दिल छू लेने वाला और मानवीय संवेदना से परिपूर्ण मामला सामने आया। जनसुनवाई में जब दिव्यांग नागरिक श्री सुनील आहूजा अत्यंत अस्त-व्यस्त अवस्था में अपनी समस्या लेकर पहुंचे, तो कलेक्टर श्री वर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल विशेष निर्देश दिए।


कलेक्टर श्री वर्मा ने सुनील की हालात देखकर तुरंत निर्देश दिए कि सुनील को स्नान कराकर, दाढ़ी–कटिंग करवाकर, साफ-सुथरे नए वस्त्र उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वह सम्मानपूर्वक व व्यवस्थित रूप से रह सकें। उनके निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक न्याय विभाग ने महाकाल ग्रुप के सहयोग से तत्काल कार्रवाई की। महाकाल ग्रुप के श्री जेयू जोशी एवं उनकी टीम ने आगे बढ़कर सुनील आहूजा को स्नान कराया, उनकी ग्रूमिंग (दाड़ी, हेयर कटिंग) करवाई तथा नए वस्त्र पहनाए। कुछ ही समय में जो दिव्यांग अस्त-व्यस्त रूप में पहुंचा था, वह स्वच्छ, सुसज्जित और आत्मविश्वास से भरे स्वरूप में सभी के सामने उपस्थित हुआ। कलेक्टर श्री वर्मा ने इस दिव्यांग को मोट्रेट ट्राईसिकल और पेंशन भी स्वीकृत की।
यह पहल न केवल प्रशासन की संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि समाज में मानवता और गरिमा की पुनर्स्थापना की प्रेरक मिसाल भी है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने सामाजिक न्याय विभाग व महाकाल ग्रुप के इस सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि ज़रूरतमंदों की गरिमा और सम्मान की रक्षा करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने जनसुनवाई में होनहार बालिका को दी उच्च शिक्षा के लिए सहायता
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के समक्ष जनसुनवाई में एक होनहार बालिका रक्षा रँगानी पहुँची। उसने बताया कि मैं आईआईटी से एआई का कोर्स करना चाहती हूँ। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। मुझे उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता की जरूरत है। कलेक्टर श्री वर्मा ने तत्काल 50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की। रक्षा रँगानी ने इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। रक्षा ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर जब वह सक्षम हो जाएगी और उसे आय प्राप्त होने लगेगी, तब वह भी अन्य ज़रूरतमंद बालिकाओं की सहायता करेगी।
जनसुनवाई में प्राप्त हुए 275 आवेदन
कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि आज की जनसुनवाई में लगभग 275 आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदकों की समस्याएँ गंभीरता से सुनी गई। जिन प्रकरणों का निराकरण त्वरित संभव था उनका तुरंत समाधान किया गया। अन्य मामलों में निर्धारित समयसीमा में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
नीलगिरी परिसर के रहवासियों की समस्याएँ होंगी निराकृत
कलेक्टर श्री वर्मा के समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित नीलगिरी परिसर के रहवासियों ने मेंटेनेंस, लिफ्ट एवं बोरिंग संबंधी समस्याएँ रखीं। कलेक्टर श्री वर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निलगिरी परिसर में आवश्यकता के अनुसार तुरंत बोरिंग करवाये एवं जल्द ही लिफ्ट की मरम्मत करें। साथ ही यह परिसर रहवासी संघ को हस्तांतरित करते हुए भविष्य में मेंटेनेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि परिसर में कैंप लगाकर सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाए।
जनसुनवाई में इसी तरह दिव्यांग जीवन मालवीय को ट्राईसिकल भी हाथों-हाथ दिलवाई। देपालपुर में रहने वाले इस दिव्यांग को तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 15 हजार रुपये की मदद भी दी गई। इसी प्रकार एक अन्य महिला को कैंसर के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इस महिला का इलाज नि:शुल्क कराया जाए।
जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री नवजीवन विजय पवार तथा श्री रोशन राय सहित अन्य अधिकारियों ने भी समस्याओं को सुनवाई उनका निराकरण किया।

झारखंड की 10 बड़ी खबरें

BY: Yoganand shrivastva #खबर1राज्य के लिए ख़ास: नए मुख्यमंत्री सचिव अविनाश कुमार

कैबिनेट के फैसले से अयोध्या के संत समाज और व्यापारियों में खुशी की लहर

लखनऊ: अयोध्या में योगी सरकार द्वारा विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय को अतिरिक्त जमीन

अवध ओझा ने राजनीति से संन्यास का ऐलान, केजरीवाल की नेतृत्व क्षमता की सराहना

BY: Yoganand Shrivastva UPSC की तैयारी करवाने वाले प्रसिद्ध शिक्षक और मोटिवेशनल

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार साथी ऐप पर भ्रामक अफवाहों पर दिया जवाब

नई दिल्ली। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने

अमित यादव कटनी,,जनसुनवाई में हंगामा: पीड़ित ने आत्मदाह का किया प्रयास, बड़ी अनहोनी टली

कटनी। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान उस

उज्जैन में सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत

BY: Yoganand Shrivastva उज्जैन: मंगलवार सुबह हुए भयावह सड़क हादसे में राजस्थान

सेना भर्ती के नाम पर रिटायर्ड फौजी से 15 लाख की ठगी

BY: Yoganand Shrivastva सिंगरौली : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न

हरदा-कृषि उपज मंडी में किसानों का फूटा गुस्सा, मंडी प्रशासन के खिलाफ किसानो ने की नारेबाजी

संवाददाता- राजेंद्र बिल्लौरे हरदा : मध्यप्रदेश के हरदा जिले में किसानों की

पाकिस्तान में बढ़ता सियासी तनाव, सत्ता संघर्ष गहराया

BY: Yoganand Shrivastva पाकिस्तान में सत्ता को लेकर विवाद अत्यंत तेज़ हो

एमवाय अस्पताल से फरार कैदी ने कोर्ट में किया सरेंडर

BY: Yoganand Shrivastva इंदौर: एमवाय अस्पताल से पिछले शुक्रवार को फरार हुआ

अब्दुल रहमान से बन गए राम दुलारे चौबे,सुरक्षा एजेंसियों को भी दिया चकमा

रिपोर्ट: उमंग पाण्डेय बस्ती: जनपद की सुरक्षा एजेंसियों के नाक के नीचे

आधी रात को कलेक्टर बंगले पर पहुंची भीम आर्मी

Report: Vijay सर्किट हाउस में कमरा न मिलने से नाराज भीम आर्मी

भोपाल सांसद ने आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ की शिकायत

BY: Yoganand Shrivastva भोपाल: सांसद आलोक शर्मा ने आईएएस संतोष वर्मा द्वारा

नर्मदा नदी में वैध–अवैध नौकाओं का सर्वे अंतिम चरण में, अवैध नौकाओं पर होगी सख्त कार्रवाई

संवाददाता - ललित दुबे ओंकारेश्वर: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नर्मदा नदी

समाजवादी पार्टी का अनोखा प्रदर्शन: अर्धनग्न होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना

Report: Somnath mishra जबलपुर: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय में

बड़वाह: नर्मदा गंभीर परियोजना की पाइप लाइन फटी, एयर वाल से लाखों लीटर पानी जंगल में बहा

बड़वाह: क्षेत्र में बलवाड़ा नर्मदा गंभीर परियोजना की पाइप लाइन में लगे