22 साल पुराने गोधरा कांड पर आधारित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने होटल अशोक व्यू के ओपन थियेटर में केबिनेट के मंत्रियों के साथ देखी। इस दौरान फिल्म के मुख्य हीरो विक्रांत मैसी एवं हिरोइन राशि खन्ना भी मौजूद थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि फिल्म अतीत के काले सच को सामने लाई है। उन्होंने कहा कि यह 59 कारसेवकों को सच्ची श्रद्धाजंलि है। इसके साथ ही मोहन यादव ने कहा कि यह फिल्म उन पर बनी है जिन्होंने कभी कुछ गलत नहीं किया लेकिन उनके साथ गलत हुआ।
सरकार ने दिया फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। इससे पहले ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया था।
फिल्म से कांग्रेस को तकलीफ क्यों : बीडी शर्मा
‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की चर्चा चारों तरफ हो रही है। फिल्म को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री फिल्म देखने जा रहे है तो इसमें बुराई क्या है। इससे कांग्रेस पार्टी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को क्यों तकलीफ हो रही है। शर्मा ने कहा कि असल में कांग्रेस पार्टी को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में दिखाए गए गुजरात दंगों के उस सच से तकलीफ है, जिसे आज तक देश की जनता से छिपाकर रखा गया।