BY
Yoganand Shrivastava
Cinema मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता, खासकर तब जब आपको शुरुआत में ही यह कह दिया जाए कि आप कभी लीड रोल के लायक नहीं हैं। लेकिन सरगुन मेहता ने इन चुनौतियों को न केवल स्वीकार किया, बल्कि खुद को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों और निर्माताओं में से एक के रूप में स्थापित कर दिखाया।

जब कहा गया- ‘तुम्हें हीरोइन कोई नहीं बनाएगा’
Cinema सरगुन मेहता का करियर हमेशा से इतना चमकदार नहीं था। टीवी इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों के दौरान उन्हें कड़े रिजेक्शन झेलने पड़े। एक समय ऐसा भी था जब उन्हें स्पष्ट कह दिया गया था कि वे मुख्य भूमिकाओं के लिए फिट नहीं हैं और उन्हें साइड रोल तक ही सीमित रहना पड़ेगा। एक टीवी शो में साइड भूमिका निभाते वक्त वे काफी हताश महसूस करती थीं और उन्हें लगता था कि वे किसी जाल में फंस गई हैं, जहाँ उनकी मेहनत को पहचान नहीं मिल रही।

संघर्ष के दिनों से ‘अंग्रेज’ तक का सफर
Cinema सरगुन का जन्म चंडीगढ़ में हुआ और उनकी पढ़ाई दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में हुई। उन्होंने ’12/24 करोल बाग’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘फुलवा’ और ‘क्या हुआ तेरा वादा’ जैसे कई शोज में काम किया, लेकिन उन्हें वह बड़ी सफलता नहीं मिल पा रही थी जिसकी उन्हें तलाश थी। जब करियर के सितारे गर्दिश में थे, तब पंजाबी फिल्म ‘अंग्रेज’ उनके पास आई और इस एक फिल्म ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अब सुपरहिट निर्माता: खुद के खर्चे पर बनाया ब्लॉकबस्टर गाना
Cinema आज सरगुन मेहता सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं बल्कि एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं। साल 2019 में उनकी फिल्म ‘काला शाह काला’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। उनकी सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके अपने प्रोडक्शन में बना गाना ‘वे हानियां’ (Ve Haaniyaan) सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस गाने को 33 करोड़ से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं। सरगुन की यह यात्रा दर्शाती है कि दृढ़ संकल्प और सही दिशा में की गई मेहनत किसी भी रिजेक्शन को सफलता में बदल सकती है।





