
गर्मी में प्यासे पशु-पक्षी, लेकिन तालाब का पानी चंबल में बहाया जा रहा: कोटा में जल सत्याग्रह
तालाब का पानी बर्बाद करने के खिलाफ किसानों का विरोध राजस्थान के कोटा जिले में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने सुल्तानपुर नगर के रक्तया भेरुजी तालाब में जल सत्याग्रह शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि जल संसाधन विभाग तालाब का पानी निकालकर चंबल नदी में बहा रहा है, जबकि इस समय गर्मी के मौसम में यह पानी पशु-पक्षियों और स्थानीय लोगों के लिए जरूरी