BY: Yoganand Shrivastva
ग्वालियर: शहर के व्यस्त इलाकों में गश्त के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला नयापुरा सिंधी कॉलोनी का है, जहां एक ज्वेलरी शॉप को चोरों ने निशाना बनाते हुए शटर काटकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। खास बात यह रही कि वारदात के समय पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी, फिर भी चोर बेखौफ दुकान में घुसे और जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए।
घटना बुधवार देर रात की है, जब “कोमल ज्वेलर्स” नामक दुकान में चोरी हुई। दुकान के मालिक गौरव भारद्वाज ने बताया कि वह रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर लौटे थे। अगली सुबह उन्हें पड़ोसी ने सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है।
दो से ढाई लाख रुपए का माल ले गए चोर
गौरव जब दुकान पहुंचे तो देखा कि एक तरफ से शटर कटा हुआ था और भीतर रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी गायब थे। शुरुआती अनुमान के अनुसार, चोरी गए माल की कीमत करीब 2.5 लाख रुपए बताई जा रही है।
CCTV कैमरे थे बंद, पुलिस देर से पहुंची
चौंकाने वाली बात ये है कि दुकान में लगे CCTV कैमरे खराब थे, जिससे चोरों की फुटेज नहीं मिल पाई। हालांकि पास की एक दुकान के कैमरे में दो युवक संदिग्ध अवस्था में नजर आए हैं, लेकिन उनके चेहरे साफ नहीं दिख रहे।
वहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गौरव ने बताया कि उन्होंने सुबह करीब 8:30 बजे चोरी की सूचना पुलिस को दी, लेकिन टीम लगभग तीन घंटे बाद, 11:30 बजे के आसपास मौके पर पहुंची।
पुलिस ने जांच शुरू की, संदिग्धों की तलाश जारी
फिलहाल माधौगंज थाना पुलिस इलाके के CCTV फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय नशेड़ी व बदमाश किस्म के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे।