BY
Yoganand Shrivastava
Breaking news: देश के कई हिस्सों में पड़ रही कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा यातायात व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। कम दृश्यता के कारण रेल परिचालन पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दर्जनों ट्रेनें घंटों विलंब से
कोहरे की वजह से फिलहाल 74 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। इसके अलावा सुरक्षा कारणों से 2 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। कई यात्री भीषण ठंड में रेलवे स्टेशनों पर लंबे समय तक इंतजार करने को मजबूर हैं।
स्टेशन पर बढ़ी भीड़ और इंतज़ार
ट्रेनों की देरी के चलते प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। ठंड और कोहरे के कारण संचालन गति कम की गई है ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।
ये प्रमुख ट्रेनें चल रही हैं विलंब से
क्रमांकित सूची में देरी से चल रही कुछ अहम ट्रेनें इस प्रकार हैं—
१) प्रयागराज एक्सप्रेस – १ घंटा ३१ मिनट देरी
२) नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस – १ घंटा २५ मिनट देरी
३) कैफियत एक्सप्रेस – १ घंटा १६ मिनट देरी
४) विक्रमशिला एक्सप्रेस – ३३ मिनट देरी
५) पुरुषोत्तम एक्सप्रेस – २९ मिनट देरी
६) गरीब रथ एक्सप्रेस – ४ घंटे ३२ मिनट देरी
७) राजधानी एक्सप्रेस – २ घंटे ३६ मिनट देरी
८) शिव गंगा एक्सप्रेस – २ घंटे १९ मिनट देरी
९) वैशाली एक्सप्रेस – ३ घंटे २ मिनट देरी
१०) पूर्वा एक्सप्रेस – २ घंटे १३ मिनट देरी
रेलवे की यात्रियों से अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि स्टेशन पहुंचने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। साथ ही खराब मौसम को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।





