Report by: Sanjeev Kumar, Edit by: Priyanshi Soni
Bokaro News: बोकारो जिले में चल रहे भारत माला प्रोजेक्ट के सिक्स लेन सड़क निर्माण में एमजी इंफ्रा कंपनी प्रतिदिन खेतको स्थित दामोदर से 100-150 ट्रैक्टर बालू माफिया के जरिए सप्लाई करवा रही है। कैमरे में कैद वीडियो से यह स्पष्ट हो गया है कि बिना नंबर वाले ट्रैक्टर और वेट मशीन में बालू ले जाया जा रहा है।
Bokaro News: कंपनी और खनन विभाग की मिलीभगत का शक
एमजी इंफ्रा कंपनी और संबंधित विभाग बालू की चोरी से इनकार कर रहे हैं, लेकिन तस्वीर और वीडियो ने इसका सबूत दे दिया है। कंपनी के सुरक्षा गार्ड ने कहा कि बालू दूसरे राज्य से लाया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों का दावा है कि प्रतिदिन बड़ी मात्रा में अवैध बालू उठाया जा रहा है।
Bokaro News: ग्रामीणों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि बिना नंबर वाले ट्रैक्टर रोज़ाना कंपनी में बालू पहुंचाते हैं। हादसे होने पर पुलिस और अधिकारी गाड़ी नंबर मांगते हैं, जबकि गाड़ी में नंबर ही नहीं होता। ग्रामीण चाहते हैं कि प्रशासन सख्त कदम उठाए और सरकार अपने राजस्व का हिस्सा वसूल करे।
Bokaro News: अवैध बालू से कंपनियों को भारी मुनाफा

प्रत्येक ट्रैक्टर में लगभग 5 टन बालू लदा होता है। खेतको से 500 रुपये प्रति टन में बालू उठाया जाता है, जिसे माफिया 900 रुपये प्रति टन में कंपनी को बेचते हैं। प्रति टन 400 रुपये का लाभ माफिया और बड़े अधिकारियों को मैनेज करने के बाद भी बचता है।
Bokaro News: टेंडर और पंचायत आवंटन में देरी, माफिया का वर्चस्व
बोकारो जिले के 12 बालू घाटों में से केवल 6 का टेंडर होना था और 6 पंचायतों को आवंटित किए जाने थे। लेकिन टेंडर प्रक्रिया और पंचायत आवंटन में देरी के कारण बालू माफिया अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे हैं। खनन विभाग को भी डर है कि कंपनी फर्जी चालान जमा कर सकती है।
यह खबर भी पढ़ें: UK-India cultural cooperation : यूके-भारत सांस्कृतिक सहयोग से झारखंड की आदिवासी विरासत को वैश्विक पहचान: सीएम





