रिपोर्ट- प्रांशु क्षत्रिय
पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला
बिलासपुर। जिले से बच्चों के लापता होने की बड़ी खबर सामने आई है। रतनपुर थाना क्षेत्र और बिल्हा थाना क्षेत्र से तीन बच्चे अचानक गायब हो गए, जिनमें दो बच्चियां और एक बालक शामिल हैं।
13 वर्षीय बालक तीन दिन से लापता
रतनपुर थाना क्षेत्र के भरारी गांव का मामला है, जहां 13 वर्षीय बालक घर से खेलने निकला था, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और बच्चे की तलाश की गुहार लगाई है।
भाई को छोड़ने निकलीं दो बच्चियां भी गायब
वहीं दूसरी ओर, बिल्हा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 से दो बच्चियां, जिनकी उम्र 9 और 11 वर्ष बताई जा रही है, लापता हो गईं। दोनों बच्चियां अपने भाई को स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटीं।
पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया
दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है और बच्चों की तलाश में जुट गई है।
- रतनपुर पुलिस ने बालक की गुमशुदगी पर जांच शुरू की है।
- बिल्हा पुलिस ने बच्चियों की गुमशुदगी को अपहरण मानते हुए केस दर्ज किया है।
- आसपास के इलाकों और संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
परिजनों की अपील
लापता बच्चों के परिजन प्रशासन और आमजन से मदद की अपील कर रहे हैं ताकि उनके बच्चे सुरक्षित मिल सकें। फिलहाल पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बच्चों का पता लगाया जाएगा।