by: vijay nandan
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रदेश की सियासत में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्हें पार्टी की सदस्यता बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिलाई। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं।

कौन हैं मैथिली ठाकुर?
मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी जिले में हुआ था। वह पारंपरिक मैथिली, भोजपुरी और हिंदी लोकगीतों की गायिका हैं। संगीत की शिक्षा उन्हें उनके पिता रमेश ठाकुर से मिली, जो खुद एक संगीत शिक्षक हैं। उनकी मां पूजा ठाकुर और दो भाई ऋषभ ठाकुर और अयाची ठाकुर भी संगीत से जुड़े हुए हैं। परिवार लंबे समय से दिल्ली के नजफगढ़ में रह रहा है।
Folk singer Maithili Thakur joins BJP ahead of Bihar assembly polls
— ANI Digital (@ani_digital) October 14, 2025
Read @ANI Story Ihttps://t.co/HF51TUC7ha #MaithiliThakur #Bihar #Biharelections2025 #Biharelections #BJP pic.twitter.com/rU2IEbp8ac
अलीनगर से मिल सकता है टिकट
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि मैथिली की लोकप्रियता और युवाओं में उनकी छवि पार्टी को फायदा पहुंचा सकती है।
बिहार की राजनीति में बढ़ी हलचल
मैथिली ठाकुर के बीजेपी में शामिल होने से राज्य की राजनीति में नई सरगर्मी पैदा हो गई है। विरोधी दलों के नेताओं ने इसे बीजेपी का “सांस्कृतिक कार्ड” बताया है। वहीं, समर्थक सोशल मीडिया पर इस फैसले का जोरदार स्वागत कर रहे हैं। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैथिली ठाकुर जैसी प्रतिभाशाली और युवा कलाकार का बीजेपी में स्वागत है। उनका जुड़ना पार्टी के लिए गर्व की बात है और युवाओं को राजनीति में प्रेरित करेगा।”
अलीनगर विधानसभा सीट (दरभंगा, बिहार) का इतिहास
अलीनगर विधानसभा सीट बिहार के दरभंगा जिले में स्थित है। यह सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी। 2010 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुआ। अलीनगर सीट दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और यह सामान्य श्रेणी की सीट है।
अब तक के चुनाव परिणाम
2010: इस सीट से राजद (RJD) के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जीत दर्ज की थी।
2015: एक बार फिर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जीत हासिल की और सीट पर राजद का कब्जा बरकरार रहा।
2020: इस चुनाव में मुकाबला दिलचस्प रहा। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मिश्री लाल यादव ने राजद प्रत्याशी बिनोद मिश्रा को हराकर जीत दर्ज की। इस बार जीत का अंतर करीब 3100 वोटों का था।
अलीनगर सीट पर शुरू में राजद का वर्चस्व रहा है, लेकिन 2020 में वीआईपी की जीत ने समीकरण बदल दिए। अब यह सीट हर चुनाव में कड़ी टक्कर वाली मानी जाती है। इस बार यानी 2025 के विधानसभा चुनाव में फिर से यहां मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है।