by: vijay nandan
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। तीन सदस्यीय मेडिकल टीम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया है कि दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई है, बल्कि उनके फेफड़े फटने को मौत की मुख्य वजह बताया गया है। इस खुलासे ने मामले की जांच की दिशा पूरी तरह बदल दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बदला पूरा मामला
दुलारचंद यादव की मौत मोकामा में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह और जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान हुई थी। दुलारचंद यादव के परिजनों ने एफआईआर में उनकी गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस सबसे महत्वपूर्ण आरोप पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उनके टखने के जोड़ (Ankle Joint) के पास गोली लगी थी, जो आर-पार हो गई थी, लेकिन यह चोट घातक नहीं थी। डॉक्टरों ने मौत का कारण फेफड़े का फटना बताया है।

कांग्रेस ने बताया ‘पॉलिटिकल मर्डर’
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुलासे के बाद भी कांग्रेस ने इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है। कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “यह एक राजनीतिक हत्या है। मैंने कल ही इसकी जांच और कार्रवाई की मांग की थी।” उन्होंने एनडीए के संकल्प पत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यह सिर्फ़ सात सेकंड का फोटोशूट था। साफ है कि वे पर्दे के पीछे नीतीश कुमार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, और कठपुतली बनाने की बात साबित हो गई है।”
दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तारी: पुलिस ने हत्या के मुख्य मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अंतिम संस्कार के दौरान हंगामे को लेकर दो अन्य गिरफ्तारियां हुई हैं। पुलिस ने अंतिम संस्कार के दौरान फायरिंग की खबरों को ‘अपुष्ट’ बताया है।
पहले चरण के मतदान में सिर्फ 5 दिन बचे हैं, जिसके चलते बिहार में नेताओं का चुनावी दौरा आज (1 नवंबर 2025) भी जोर पकड़ेगा:
अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री आज तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री का 6 जनसभाओं का कार्यक्रम है।
तेजस्वी यादव: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता आज सबसे ज्यादा, कुल 17 जनसभाएं करेंगे।
प्रियंका गांधी: कांग्रेस नेता खगड़िया के अलावा बेगूसराय के बछवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार शिव प्रकाश गरीब दास के लिए जनसभा करेंगी।
मनोज तिवारी का रोड शो: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने खगड़िया में जदयू उम्मीदवार बबलू कुमार मंडल के पक्ष में रोड शो किया और जनता से ‘शहाबुद्दीन जिंदाबाद या बिहार जिंदाबाद’ में से एक चुनने को कहा।
नीतीश कुमार का प्रचार: दरभंगा में बारिश के कारण सीएम नीतीश कुमार की सभाएं स्थगित करनी पड़ी, जिसके बाद उन्होंने सड़क मार्ग से प्रचार किया।





