Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बजरिया थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में रहने वाले एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त युवक नशे में था। होश आने के बाद उसने अपने दोस्त को इस खौफनाक घटना के बारे में बताया, जिसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सचिन राजपूत और मृतका रितिका सेन पिछले कुछ समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दो दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी गुस्से में आकर सचिन ने रितिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को चादर में लपेटा और मौके से फरार हो गया।
नशा उतरते ही कबूला गुनाह
बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त सचिन नशे में था। जब उसका नशा उतरा तो उसे अपनी करतूत का अहसास हुआ। उसने इस बारे में अपने दोस्त को बताया, जिसने मामले की गंभीरता समझते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी।
आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
सूचना मिलते ही बजरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सचिन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम सबूत बरामद किए हैं। फिलहाल मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
भोपाल में बढ़ रहे हैं रिश्तों में हिंसा के मामले
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में भोपाल सहित मध्य प्रदेश में रिश्तों के चलते हत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले राजा रघुवंशी हत्याकांड ने भी पूरे प्रदेश को हिला दिया था, जिसमें नई नवेली दुल्हन ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। वहीं मेरठ में मुस्कान केस भी खूब चर्चा में रहा, जिसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया।