भव्य शिव महापुराण कथा का समापन
दुर्ग। भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। यह सात दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन 30 जुलाई से 5 अगस्त तक चला, जिसमें देश के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी अमृतमयी वाणी से श्रद्धालुओं को शिव भक्ति में सराबोर कर दिया।
मुख्यमंत्री हुए शामिल
कथा के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं उपस्थित हुए। उन्होंने शिव कथा का श्रवण कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया और इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा—
- सावन का पवित्र माह चल रहा है और इस माह में शिव कथा का आयोजन होना अत्यंत पुण्यदायी है।
- मैं सभी छत्तीसगढ़वासियों को सावन की शुभकामनाएं देता हूँ और प्रदेश की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना करता हूँ।
उन्होंने आयोजन समिति के प्रमुख दया सिंह और उनकी टीम को हार्दिक बधाई दी और कहा कि इतने भव्य स्तर पर लाखों श्रद्धालुओं की सहभागिता अद्भुत और अनुकरणीय है।
पंडित प्रदीप मिश्रा की सराहना
मुख्यमंत्री ने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे देश-विदेश में जाकर शिव महापुराण कथा का प्रचार-प्रसार कर सनातन धर्म की जड़ों को मजबूत कर रहे हैं।
जलाभिषेक कर की प्रार्थना
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जयंती स्टेडियम में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और राज्य की जनता के कल्याण के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की।
लाखों श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक सहभागिता
कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और संचालन सराहनीय रहा।