Mohit Jain
IPL के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बड़ा फैसला लेते हुए इंडियन प्रीमियर लीग से अपना संन्यास घोषित कर दिया है। IPL 2026 ऑक्शन से पहले रसेल ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी, जिसके साथ उनका KKR के लिए खेलना भी समाप्त हो गया। हालांकि रसेल KKR से पूरी तरह अलग नहीं होंगे, बल्कि अब टीम में नए रूप में नजर आएंगे।

सोशल मीडिया पर किया ऐलान
रसेल ने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने लिखा:
“आंद्रे रसेल IPL से संन्यास ले रहे हैं… लेकिन स्वैग से नहीं। IPL में मेरा सफर शानदार रहा। 12 सीजन की यादें और KKR परिवार से मिला अपार प्यार हमेशा मेरे साथ रहेगा। मैं आगे भी दुनिया की बाकी लीगों में खेलता रहूँगा। सबसे खास बात, मैं घर नहीं छोड़ रहा हूं… आप मुझे IPL 2026 में KKR के सपोर्ट स्टाफ में ‘पावर कोच’ के रूप में देखेंगे। नया चैप्टर, वही ऊर्जा, हमेशा नाइट!”
KKR के साथ 10 साल से ज्यादा का सफर
रसेल ने IPL करियर की शुरुआत 2012 में दिल्ली कैपिटल्स से की थी। दो साल बाद वे 2014 में KKR से जुड़े और उसके बाद टीम का अहम हिस्सा बनकर उभरे। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से उन्होंने कई मैचों का पासा पलटा।
IPL में दमदार आंकड़े
आंद्रे रसेल ने IPL में कुल 140 मैच खेले।
- 115 पारियों में 28.20 की औसत और 174.17 की स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए।
- गेंदबाजी में 121 पारियों में 123 विकेट अपने नाम किए।
पिछले सीजन IPL 2025 में उन्होंने 10 पारियों में 167 रन और 9 पारियों में 8 विकेट हासिल किए।
KKR में ‘पावर कोच’ का नया रोल
संन्यास के बाद भी रसेल KKR परिवार का हिस्सा बने रहेंगे। IPL 2026 में वे टीम के पावर कोच के रूप में जुड़ेंगे। बतौर कोच उनकी भूमिका टीम की पावर-हिटिंग और डेथ बॉलिंग को मजबूत बनाने पर केंद्रित रहेगी।
आंद्रे रसेल के इस नए अध्याय से KKR के फैंस में फिर उत्साह लौट आया है। उनकी ऊर्जा, जुनून और अनुभव अब टीम के युवा खिलाड़ियों के काम आएंगे।





