रिपोर्ट- दिनेश गुप्ता, एडिट- विजय नंदन
अंबिकापुर: अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से दो विचाराधीन कैदियों के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गार्डों की तैनाती पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सेंट्रल जेल अधीक्षक अक्षय राजपूत ने इसकी पुष्टि की है।
फरार हुए विचाराधीन बंदी: फरार होने वाले दोनों कैदी विचाराधीन बंदी थे और अलग-अलग गंभीर मामलों में आरोपी थे।
रितेश सारथी आंधला: यह बंदी लखनपुर का रहने वाला है और पॉक्सो एक्ट के मामले में विचाराधीन था। पवन पाटिल: यह आरोपी ग्राम जमडी, थाना झिलमिली का निवासी है और एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के मामले में विचाराधीन था।

जेल वार्ड में थे चार बंदी: सेंट्रल जेल अधीक्षक अक्षय राजपूत ने बताया कि अस्पताल के जेल वार्ड में कुल चार बंदी भर्ती थे, जिनमें से ये दोनों कैदी फरार हो गए। जेल वार्ड में पुलिस गार्ड भी तैनात थे, इसके बावजूद कैदियों का भाग जाना सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है।
एक महीने में दूसरी घटना: चौंकाने वाली बात यह है कि एक महीने के भीतर जेल वार्ड से कैदी के भागने की यह दूसरी घटना है। लगातार हो रही ऐसी वारदातों ने जेल प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
फरार कैदियों की तलाश में पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।