Reporter: Dinesh Gupta, Edit By: Mohit Jain
सरगुजा जिले के लखनपुर–उदयपुर क्षेत्र में शनिवार को विकास की नई तस्वीर देखने को मिली। कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बिनकरा गांव में सरस्वती शिशु मंदिर भवन का भूमिपूजन किया गया। इसके लिए मंत्री निधि से 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। वहीं भाजपा कार्यकर्ता पसिंदर राजवाड़े एवं उनके परिवार ने विद्यालय निर्माण के लिए 50 डिसमिल भूमि दान कर सराहनीय पहल की।
स्वास्थ्य सुविधा को मजबूती, नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण
गुमगरा खुर्द में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मंत्री राजेश अग्रवाल ने लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि रात में भी पूरी चिकित्सा सुविधा मिलेगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुल, पुलिया और किसानों को बड़ी राहत
लटोरी गांव में 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पुलिया का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही उदयपुर क्षेत्र में रेहंड नदी पर 11.86 करोड़ रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल को स्वीकृति दी गई, जिससे दर्जनों गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।
मंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार एक-एक दाना खरीदेगी। अवैध वसूली की शिकायतों के लिए टोल-फ्री नंबर भी शुरू किया गया है, जिस पर शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई होगी।





