Agra Police Brutality: आगरा पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। जीवनी मंडी चौकी के एक दरोगा पर दूध विक्रेता को बेरहमी से पीटने और थर्ड डिग्री देने का आरोप है। पीड़ित के पैर के अंगूठे का नाखून तक उखाड़ दिया गया। मामले के सामने आने के बाद डीसीपी सिटी ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।
Agra Police Brutality: भाई के टेंपो में बैठना बना ‘गुनाह’
सैंया थाना क्षेत्र के गांव वीरई निवासी नरेंद्र कुशवाह दूध बेचने का काम करता है। वह अपने भाई धीरज कुशवाह के साथ टेंपो से आगरा आता-जाता है। नरेंद्र को टेंपो चलाना नहीं आता, इसलिए भाई ही वाहन चलाता है। घटना के दिन टेंपो गरीब नगर इलाके में खड़ा था और नरेंद्र उसमें बैठा हुआ था, तभी पास में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

Agra Police Brutality: पुलिस ने कहा– टेंपो चलाओ, मना करने पर थप्पड़
सूचना पर जीवनी मंडी चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार और सिपाही मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों को पकड़कर चौकी ले जाने के लिए पुलिस ने नरेंद्र से टेंपो चलाने को कहा। नरेंद्र ने साफ कहा कि उसे गाड़ी चलाना नहीं आता। इसी बात पर पुलिसकर्मियों का पारा चढ़ गया और नरेंद्र को थप्पड़ मार दिया गया।
Agra Police Brutality: चौकी में थर्ड डिग्री, पैरों में डंडे
आरोप है कि इसके बाद नरेंद्र को चौकी ले जाकर बुरी तरह पीटा गया। उसके पैरों के तलवों पर डंडे मारे गए और पैर के अंगूठे का नाखून उखाड़ दिया गया। हालत इतनी खराब हो गई कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा है।

मोबाइल और पैसे भी छीने
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने उसका मोबाइल फोन और जेब में रखे 1800 रुपये भी छीन लिए। बाद में शांतिभंग की धाराओं में चालान कर उसे थाने भेज दिया गया। जमानत के बाद भी मोबाइल और रुपये वापस नहीं किए गए।
बीजेपी नेता के साथ पहुंचा DCP के पास
घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित के रिश्तेदार और भाजपा नेता प्रेम सिंह कुशवाह ने मदद की। दोनों डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास के पास पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की।
यह खबर भी पढ़ें: AatmanirbharBharat: ऑटो चलाने वाला चलाएगा एयरलाइन,मार्च 2026 से लॉन्च होगी ‘शंख एयर’
चौकी इंचार्ज सस्पेंड, जांच जारी
डीसीपी सिटी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जीवनी मंडी चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया। उनकी जगह गौरव राठी को नया चौकी प्रभारी बनाया गया है। साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।





