Report: Farhan khan
Agra: ताजनगरी के खंदौली क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसे ने कोहराम मचा दिया। एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार डंपर ने सवारियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हृदय विदारक दुर्घटना में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
नगला चंदन के पास मची चीख-पुकार
Agra हादसा थाना खंदौली क्षेत्र के नगला चंदन स्थित जलेसर रोड पर हुआ। चश्मदीदों के अनुसार, सवारियों से लदा ऑटो अपने गंतव्य की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे काल बने डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन और डीसीपी का दौरा
Agra सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ डीसीपी (DCP) स्वयं घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और ऑटो में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तुरंत एम्बुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है, जहाँ कुछ की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
Agra घटना के बाद जलेसर रोड पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसे देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। डीसीपी ने घटनास्थल का मुआयना कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस अब डंपर चालक की तलाश और दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच में जुट गई है। इस हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Read this: Firozabad: यूजीसी बिल के खिलाफ सवर्ण संगठनों का हुंकार, विधायक आवास का घेराव कर जताया विरोध





