by: vijay nandan
मुम्बई: सोमवार के ट्रेडिंग सत्र में अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power Share) के शेयर ने निवेशकों को चौंका दिया। स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट पर यह शेयर पहले भारी गिरावट के साथ खुला, लेकिन कुछ ही समय बाद इसमें तेज़ी आई और यह 19% तक चढ़ गया।
स्टॉक स्प्लिट का असर:
कंपनी ने हाल ही में अपने शेयरों को विभाजित करने (Stock Split) का ऐलान किया था। इस प्रक्रिया के तहत हर 1 शेयर को 5 हिस्सों में बांटा गया। ऐसे में शेयरहोल्डर्स के पास अब एक के बजाय पाँच शेयर हो गए।
स्टॉक स्प्लिट का सीधा असर शेयर के बाजार मूल्य पर पड़ता है। शेयर की कीमत उसी अनुपात में घटती है, जिसमें स्प्लिट होता है। यही कारण रहा कि 22 सितंबर (रिकॉर्ड डेट) के दिन अदाणी पावर के शेयर में करीब 80% की गिरावट दर्ज की गई।
गिरावट के बाद तेज़ उछाल:
रिकॉर्ड डेट के दिन शुरुआती गिरावट के बाद शेयर में जबरदस्त रिकवरी देखी गई। बीएसई पर यह शेयर अपने पिछले बंद भाव ₹147.90 से उछलकर लगभग 19% बढ़त के साथ ₹168.50 के स्तर तक पहुंच गया

निवेशकों के लिए संदेश:
स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य शेयर की कीमत को किफायती बनाना होता है, ताकि रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ सके। अदाणी पावर के मामले में भी यही रणनीति अपनाई गई।
हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद अदाणी ग्रुप काफी समय से चर्चा में रहा है। हाल ही में सेबी (SEBI) ने समूह को बड़ी राहत देते हुए जांच में क्लीन चिट दी, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। यही वजह है कि स्टॉक स्प्लिट के बावजूद अदाणी पावर के शेयर में तेज़ी देखी गई।