Report By: Himanshu Ananta, Edit By: Mohit Jain
Abua Dishom Budget Portal: वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट निर्माण में आम जनता दे सकेगी सीधे सुझाव
Abua Dishom Budget Portal: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट निर्माण को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए “अबुआ दिशोम बजट पोर्टल तथा मोबाइल ऐप” का विधिवत शुभारंभ किया। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से राज्य के विशेषज्ञों के साथ-साथ आम नागरिक भी बजट निर्माण प्रक्रिया में सीधे अपनी भागीदारी निभा सकेंगे।
Abua Dishom Budget Portal: जन-भागीदारी से बनेगा समावेशी बजट: मुख्यमंत्री
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि
“मजबूत राज्य की नींव केवल योजनाओं से नहीं, बल्कि जन-भागीदारी से रची जाती है।”
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनता की सहभागिता से समावेशी और जनहितकारी बजट लागू करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।

Abua Dishom Budget Portal: 17 जनवरी 2026 तक दिए जा सकेंगे सुझाव
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि आम जनता 17 जनवरी 2026 तक
- अबुआ दिशोम बजट पोर्टल
- मोबाइल ऐप
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स
के माध्यम से अपने सुझाव साझा कर सकती है।
विशेष रूप से राजस्व संवर्द्धन से जुड़े सुझाव राज्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
तीन सर्वश्रेष्ठ सुझाव देने वालों को मिलेगा सम्मान
सरकार की ओर से यह भी घोषणा की गई कि
सबसे बेहतर तीन सुझाव देने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य आम लोगों को बजट निर्माण में सक्रिय रूप से जोड़ना है।

सुदूर क्षेत्रों से भी सुनिश्चित होगी जन-भागीदारी
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि
आम जनता से सुझाव प्राप्त करने की प्रक्रिया 15 नवंबर से प्रारंभ की जाए, ताकि
राज्य के सुदूर और ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर
- माननीय वित्त मंत्री
- मुख्य सचिव
- सचिव (व्यय)
- सचिव (संसाधन)
- विशेष सचिव
- सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह खकबर भी पढ़ें: Ujjwala Yojana Expansion: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का विस्तार, 25 लाख नए मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन को मिली मंजूरी





