इंदौर | इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में गुमशुदा महिला के मामले में जांच के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने महिला को रतलाम से सुरक्षित बरामद किया, जहां पूछताछ में सामने आया कि उसे “मदद का झांसा” देकर डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया गया था।
विवाद के बाद उज्जैन पहुंची थी महिला
राउ पुलिस के मुताबिक, 30 जून को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अगले दिन पुलिस ने महिला को रतलाम से खोज निकाला। शुरुआती पूछताछ में उसने किसी गलत घटना से इनकार किया, लेकिन काउंसलिंग के दौरान सच्चाई सामने आई। महिला ने बताया कि पति से झगड़ा होने के बाद वह उज्जैन अपने रिश्तेदार के पास गई थी। वहां रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात मंगू बाई नामक महिला से हुई। बातचीत के दौरान मंगू बाई ने उसे अपने घर आने का निमंत्रण दिया।
डेढ़ लाख रुपये में रतलाम निवासी को बेचा गया
महिला के अनुसार, मंगू बाई के घर पहुंचने पर वहां उसका भांजा जितेंद्र पुत्र मोहनलाल बरोउ मौजूद था। दोनों ने मिलकर रतलाम के लूनी गांव निवासी दिनेश पुत्र भंवरलाल चौधरी से संपर्क किया और महिला को 1.5 लाख रुपये में बेच दिया।
दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता पहले से जेल में
पुलिस ने शुक्रवार को दिनेश और जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में यह भी पता चला कि मुख्य आरोपी मंगू बाई इस समय खाचरोद की जेल में एक अन्य मामले में बंद है। राउ पुलिस अब उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी।
पुलिस का कहना है कि मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।






 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		