रिपोर्टर: सेवकराम चौबे, EDIT BY: MOHIT JAIN
कसरावद ग्वालियर हाईकोर्ट के वकील अनिल मिश्रा द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में संपूर्ण बहुजन समाज ने बड़ा आंदोलन किया। इस टिप्पणी को न केवल डॉ. अंबेडकर की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया, बल्कि इसे संविधान, न्यायपालिका और देश की सामाजिक एकता के मूल मूल्यों का भी अपमान करार दिया गया।
पुतला दहन और रैली:
जय स्तंभ चौराहे पर संपूर्ण बहुजन समाज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने “जय भीम – जय भीम” के नारों के साथ वकील अनिल मिश्रा का पुतला दहन किया। रैली में उपस्थित लोगों ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को समानता, न्याय और बंधुत्व का मार्ग दिखाया और उनके प्रति अभद्र टिप्पणी समाज में वैमनस्य फैलाने वाला कार्य है।
ज्ञापन और मांग:

नगर पालिका कसरावद में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के पास सभा में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पुलिस थानाप्रभारी को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि वकील अनिल मिश्रा के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित देशद्रोह का मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
आगाह और चेतावनी:
संपूर्ण बहुजन समाज ने चेतावनी दी कि यदि वकील के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो वे प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की गरिमा और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए संपूर्ण बहुजन समाज का यह आंदोलन गहरी नाराजगी और संवेदनशीलता को दर्शाता है।