BY: MOHIT JAIN
मध्यप्रदेश में सोमवार का दिन घटनाओं से भरा रहा कहीं अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसता दिखा, तो कहीं हादसों ने जनजीवन को झकझोरा। पढ़ें भोपाल, इंदौर, रायसेन और सिवनी से लेकर पूरे प्रदेश में सुर्खियों में रहीं 10 बड़ी खबरें, एक ही जगह:
1. सॉफ्टवेयर इंजीनियर मर्डर केस: आरोपी जेल में आमने-सामने
भोपाल की सेंट्रल जेल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या के दोनों आरोपी एक साथ रखे गए हैं। आरक्षक सौरभ गुमसुम दिखा, जबकि डंडे से वार करने वाला संतोष बोला “मैं बेगुनाह हूं।” पुलिस अब जेल में दोनों के बयानों की निगरानी कर रही है।
2. जानलेवा सिरप पर सख्ती: 20 मेडिकल स्टोर्स की जांच
भोपाल में ड्रग इंस्पेक्टर ने संदिग्ध सिरप की शिकायतों के बाद 20 से ज्यादा मेडिकल स्टोर्स की जांच की। 2 दुकानों पर फार्मासिस्ट न मिलने से लाइसेंस निलंबित कर दवा बिक्री पर रोक लगाई गई।
3. 3 करोड़ हवाला केस में दो गिरफ्तार, 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड
सिवनी पुलिस ने नागपुर से हवाला नेटवर्क के दो आरोपियों को पकड़ा है। एमपी पुलिस अब तक 1.25 करोड़ रुपए बरामद कर चुकी है। मामले में 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए जा चुके हैं।
4. इंदौर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 महिलाओं की मौत
इंदौर के पास खेत लौटते वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसा तब हुआ जब बच्चे ने हाइड्रोलिक लीवर उठा दिया और ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
5. एमपी ट्रैवल मार्ट: 27 देशों के प्रतिनिधि, 3665 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
भोपाल में आयोजित एमपी ट्रैवल मार्ट में 27 देशों के टूर ऑपरेटर शामिल हुए। तीन दिन में 4,000 से अधिक बिजनेस मीटिंग्स हुईं और पर्यटन क्षेत्र में 3665 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले।
6. दीपावली से पहले महंगा हुआ सफर: फ्लाइट-बस किराया बढ़ा
भोपाल और इंदौर से निकलने वाली उड़ानों के टिकटों में भारी बढ़ोतरी हुई है। कोलकाता फ्लाइट का किराया ₹16,500 और शारजाह का ₹20,500 पहुंच गया है। बसों में भी किराया 15-20% तक बढ़ा।
7. नपाध्यक्ष और भाजपा मंडल अध्यक्ष जेल वारंट पर बेहोश
रायसेन में डॉक्टर से मारपीट केस में पेशी के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा मंडल अध्यक्ष जेल वारंट सुनते ही कोर्ट में बेहोश हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
8. तपोभूमि के जंगल बचाने संतों की मुहिम
इंदौर के पास तपोभूमि क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के विरोध में संत समाज आगे आया है। उनका कहना है कि इससे न सिर्फ जंगल, बल्कि च्यवन ऋषि की तपस्थली और जैन तीर्थ भी खतरे में हैं।
9. भोपाल में महिला टीचर ने छत से कूदकर दी जान
भोपाल में एक महिला शिक्षिका ने लिव-इन पार्टनर से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस के समझाने के बावजूद वह छत से कूद गई। पुलिस ने पार्टनर से पूछताछ शुरू कर दी है।
10. मंत्रालय में रेनोवेशन जारी: अफसर और स्टाफ साथ बैठेंगे
भोपाल मंत्रालय में रेनोवेशन का काम चल रहा है। अब एक ही सेक्शन में अफसर और कर्मचारी बैठेंगे। आग से सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया जा रहा है।