BY: MOHIT JAIN
मध्य प्रदेश में आज का दिन खबरों से भरा रहा कहीं मौसम ने करवट ली तो कहीं आंदोलन की गूंज सुनाई दी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर से लेकर खंडवा तक प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य और अपराध से जुड़ी कई बड़ी घटनाएं सुर्खियों में रहीं। आइए जानते हैं, प्रदेश की 10 बड़ी खबरें जो आज सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं।
1. एमपी के पूर्वी हिस्से में अगले 4 दिन हल्की बारिश
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर की रातें अब ठंडी रहेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले चार दिन हल्की बारिश के आसार हैं। राजगढ़ में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है।
2. जबलपुर में साइबर फ्रॉड का नया ट्रेंड
डॉक्टर के अपॉइंटमेंट के नाम पर 2.55 लाख की ठगी। स्टोर संचालक ने पत्नी के इलाज के लिए ऑनलाइन नंबर सर्च किया था। साइबर ठगों ने जाल बिछाकर रकम उड़ा ली।
3. अस्थायी कर्मचारियों की ‘महाक्रांति रैली’ आज
भोपाल के अंबेडकर पार्क में आज अस्थायी कर्मचारी जुटेंगे। दो साल बाद आंदोलन की अनुमति मिली है। कर्मचारियों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ाया।
4. जबलपुर में SBI अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
सीबीआई ने फील्ड ऑफिसर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी लोन की राशि जारी करने के बदले पैसे मांग रहा था।
5. खंडवा में रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस में फांसी की सजा
पड़ोसी की गर्दन काटकर 5 फीट दूर फेंकी थी लाश। कोर्ट ने कहा — यह रेयरेस्ट ऑफ द रेयर मामला है, आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई।
6. डॉक्टरों को विदेशी टूर कराने पर नोटिस
मेडिकल काउंसिल ने 20 डॉक्टरों को नोटिस भेजा। दवा कंपनियों द्वारा विदेश यात्रा स्पॉन्सर कराकर लाभदायक दवाएं लिखवाने के आरोप।
7. ग्वालियर में आज ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा
केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज मुरार रामलीला मैदान में श्रीराम की आरती करेंगे और लंका दहन का दर्शन करेंगे।
8. इंदौर में आज बाल पथ संचलन कार्यक्रम
34 केंद्रों से एक साथ निकलेंगे बच्चे, करीब 70 हजार बच्चों के शामिल होने की उम्मीद। प्रशासन ने रूट पर विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की है।
9. ग्वालियर में आर्थराइटिस डे पर चेतावनी
मिलावटभरे खानपान और सड़क के गड्ढों से हड्डियां कमजोर हो रहीं। तीन साल में मरीजों की संख्या 20% बढ़ी।
10. इंदौर ESIC मेडिकल कॉलेज को MBBS की मंजूरी
पहले सत्र में 50 छात्रों को एडमिशन मिलेगा। 65 एकड़ में फैला यह कॉलेज जल्द शुरू होगा, जिससे चिकित्सा शिक्षा को नई दिशा मिलेगी।





