BY: MOHIT JAIN
मध्य प्रदेश में आज कई अहम घटनाएं सुर्खियों में रहीं। कहीं आत्मनिर्भर मेला में मंत्री ने पराठा सेका तो कहीं सड़क हादसों ने जनजीवन झकझोर दिया, यह रहीं प्रदेश की 10 बड़ी खबरें:
1. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ‘आत्मनिर्भर उत्सव’ में सेका पराठा
इंदौर के लालबाग परिसर में ‘आत्मनिर्भर उत्सव मेला’ में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वदेशी वस्तुएं खरीदीं और खुद पराठा सेका। उन्होंने लोगों को देशी उत्पाद अपनाने का संदेश दिया।
2. जबलपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आई महिला
नागपुर-प्रयागराज हाइवे पर ट्रक की टक्कर से महिला की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
3. उज्जैन में पीर मत्स्येंद्रनाथ समाधि पर शरदोत्सव
महंत योगी रामनाथ ने समाधि स्थल पर चादर चढ़ाई और श्रद्धालुओं में खीर-प्रसादी बांटी। सैकड़ों श्रद्धालु इस मौके पर शामिल हुए।
4. छिंदवाड़ा की घटना के बाद इंदौर में सतर्कता
दवा बाजार, भंवरकुआ और देवास नाका में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय रहीं। 30 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
5. पन्ना में दो भाई न्याय के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे
70 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचे दोनों भाइयों ने जमीन पर कब्जे और रिपोर्ट दर्ज न होने की शिकायत की। प्रशासन ने जांच शुरू की।
6. बीना में लोडिंग वाहन पलटा, 16 मजदूर घायल
रेलवे स्टेशन जा रहे मजदूरों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
7. झाबुआ में बाइक सवार युवक की पिटाई का मामला दर्ज
सड़क हादसे के बाद भीड़ ने युवक को पीटा था। अब पुलिस ने दोषियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
8. भोपाल के न्यू मार्केट में बड़ी कार्रवाई
नगर निगम ने दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त किया। पहले से ‘लक्ष्मण रेखा’ खींची गई थी, फिर भी नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई हुई।
9. मंडीदीप में वाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा
लव-कुश की झांकी निकाली गई। वक्ताओं ने कहा, महर्षि वाल्मीकि संस्कृत साहित्य के आदिकवि थे।
10. बड़वाह में रिक्शा पलटा, पांच लोग घायल
बाइक-रिक्शा की टक्कर का CCTV सामने आया। हादसे में एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हुए, सभी को अस्पताल ले जाया गया।