BY: MOHIT JAIN
राज्यभर में मौसम, राजनीति, प्रशासन और समाज से जुड़ी कई अहम घटनाएं सामने आई हैं। कहीं मानसून विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है तो कहीं जहरीली दवा ने स्वास्थ्य व्यवस्था को हिला दिया है। पढ़िए मध्यप्रदेश की आज की 10 बड़ी खबरें विस्तार से:
1. MP से 10 अक्टूबर तक विदा होगा मानसून
मध्यप्रदेश में मानसून अपने अंतिम चरण में है। मौसम विभाग ने बताया कि 10 अक्टूबर तक मानसून प्रदेश से पूरी तरह विदा हो जाएगा। अगले तीन दिन हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। यदि सिस्टम स्ट्रॉन्ग हुआ तो कुछ जिलों में तेज बारिश भी हो सकती है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसल कटाई से पहले मौसम का रुख जरूर देखें।
2. छिंदवाड़ा में जहरीली सिरप का खुलासा, डॉक्टर गिरफ्तार
छिंदवाड़ा जिले में मेडिकल जांच के दौरान सिरप में 0.1% की जगह 48.6% केमिकल पाया गया। यह सिरप पूरी तरह जहरीला निकला। स्वास्थ्य विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि दवा कंपनी और डॉक्टर की मिलीभगत से यह सिरप बाजार में बेचा जा रहा था। पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर कंपनी पर FIR दर्ज की है।
3. इंदौर में भाजपा विधायक का बयान – ‘जिहादियों का खात्मा करेंगे’
इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक ने विवादित बयान देते हुए कहा कि “जिहादियों का खात्मा करेंगे।” उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट जांचें और कोचिंग या जिम के आसपास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें। बयान के बाद विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
4. लाड़ली बहना योजना से हर महीने 318 करोड़ का अतिरिक्त बोझ
प्रदेश सरकार की लोकप्रिय ‘लाड़ली बहना योजना’ पर अब हर माह 318 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा। पहले सरकार इस योजना पर हर महीने 1541 करोड़ रुपए खर्च कर रही थी, जो अब बढ़कर 1859 करोड़ हो जाएगा। वित्त विभाग ने नए आंकड़े मुख्यमंत्री को सौंपे हैं।
5. उज्जैन में संघ शताब्दी वर्ष पर भव्य पथ संचलन
उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर 20 हजार से अधिक स्वयंसेवक पथ संचलन में शामिल होंगे। शहर में 7 अलग-अलग स्थानों से संचलन निकलकर एक ही स्थल पर पहुंचेगा। सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सभी मार्गों पर विशेष व्यवस्था की है।
6. मऊगंज में युवक की पिटाई, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया
रीवा जिले के मऊगंज में एक युवक को बंधक बनाकर जंगल में घंटों पीटा गया और बाद में निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
7. इंदौर में नो एंट्री पर कैमरों से निगरानी
इंदौर नगर निगम ने नो एंट्री नियमों के उल्लंघन पर अब कैमरों के जरिए नजर रखने की योजना बनाई है। शुरुआती चरण में दो से तीन जगहों पर कैमरे लगाए जा चुके हैं। ट्रक हादसों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शहर में 19 अन्य स्थानों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे।
8. सीएम शिवराज का गुवाहाटी दौरा: निवेश पर चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गुवाहाटी पहुंचे, जहां वे पूर्वोत्तर राज्यों के उद्योगपतियों से निवेश को लेकर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य मध्यप्रदेश और असम के बीच व्यापारिक रिश्ते मजबूत करना है।” बैठक में पर्यटन और कृषि निवेश पर भी चर्चा होगी।
9. खंडवा हादसे का फरार ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
खंडवा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए भीषण हादसे में फरार ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। चालक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है और मामले की जांच जारी है।
10. भोपाल में सरकारी तैयारियां मानसून विदाई से पहले तेज
भोपाल में बारिश के बाद सड़क मरम्मत और नालों की सफाई के काम में तेजी लाई गई है। नगर निगम ने आदेश जारी कर 10 अक्टूबर तक सभी मुख्य मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जलभराव वाले इलाकों की रिपोर्ट भी मांगी गई है ताकि अगले सीजन में राहत दी जा सके।





