BY: MOHIT JAIN
रीवा, मऊगंज, सीधी-सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिलों में यलो अलर्ट के साथ भारी बारिश का खतरा है।

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में डिप्रेशन और डीप डिप्रेशन सक्रिय हैं। इसके साथ ही दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी काम कर रहे हैं, जिनमें से एक का असर प्रदेश के पूर्वी हिस्से पर दिखाई देगा। इस सिस्टम की सक्रियता अगले 48 घंटे तक बनी रहने की संभावना है।
मानसून की विदाई और हालिया बारिश
हाल ही में नर्मदापुरम में आधा इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई, वहीं दतिया और नरसिंहपुर में भी आधा इंच बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, छतरपुर के नौगांव, सागर और टीकमगढ़ में हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है। इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं। राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों से भी मानसून विदा हुआ है। इस साल मानसून 16 जून को प्रदेश में पहुंचा था और मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून विदाई ले लेगा।

ग्वालियर-चंबल और पूर्वी MP में बारिश का जोर
मध्यप्रदेश में मानसून की सक्रियता जारी है। जब से मानसून प्रदेश में एंटर हुआ है, पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में लगातार तेज बारिश हुई है। इन जिलों में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहने से छतरपुर, मंडला, टीकमगढ़ और उमरिया समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति भी बन गई।
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भी बारिश ने रफ्तार पकड़ी है। यहां के सभी 8 जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, दतिया और श्योपुर में कोटे से अधिक पानी गिर चुका है।
मध्यप्रदेश में मानसून विदाई के समय भी भारी बारिश का असर जारी है। रीवा, मऊगंज, सीधी-सिंगरौली सहित पूर्वी और जबलपुर संभाग के जिलों में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कोटे से अधिक पानी गिर चुका है, जबकि प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट सक्रिय रहेगा, और मानसून की पूर्ण विदाई 10 अक्टूबर तक होने की संभावना है।