BY: MOHIT JAIN
मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई के बीच भी मौसम ने बदलते रूप का परिचय दिया है। ग्वालियर में मंगलवार को पारा रिकॉर्ड 39 डिग्री तक पहुँच गया, जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर जैसे शहरों में हल्की बारिश और ठंड का अनुभव हुआ। मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों तक इसी तरह की हल्की बारिश और बदलते मौसम का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में बारिश का हाल और आंकड़े

मंगलवार को मध्यप्रदेश के लगभग 10 जिलों में बारिश हुई।
- बैतूल में डेढ़ इंच पानी गिरा।
- बालाघाट के मलाजखंड में 1.25 इंच से अधिक।
- दतिया और ग्वालियर में आधा इंच से अधिक।
- भोपाल, जबलपुर, सागर, डिंडौरी और मुरैना में बूंदाबांदी हुई।
इस साल सितंबर में प्रदेश ने अपने बारिश के कोटे को पूरा कर लिया। औसत बारिश 45.2 इंच रही, जो सामान्य 37.3 इंच से लगभग 8 इंच अधिक है। अब तक 12 जिलों से मानसून विदाई हो चुकी है और 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून लौट जाएगा।
अक्टूबर में दिन गर्म, रात ठंडी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अक्टूबर का महीना “चेंज ओवर पीरियड” होता है। इस दौरान दिन में गर्मी और रात में ठंड का अनुभव होता है। आकाश साफ होने से धूप अधिक असर डालती है, जबकि रात में ठंडी हवाओं का असर महसूस होता है।
पश्चिमी विक्षोभ से बारिश का असर
उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) की वजह से भी मध्यप्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। दशहरे के दिन भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, इसलिए लोगों को बाहर जाने में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मध्यप्रदेश का अक्टूबर का मौसम इस बार भी मिश्रित रहेगा। ग्वालियर में रिकॉर्ड गर्मी के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और गुलाबी ठंड का अनुभव होगा। अगले चार दिन तक मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।