BY: MOHIT JAIN
इंडोनेशिया के सिदोअर्जो में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ की इस्लामिक स्कूल ‘अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल’ की इमारत अचानक ढह गई। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और कम से कम 65 अन्य छात्र मलबे में दबे होने की आशंका है। स्कूल की इमारत जर्जर और असुरक्षित हालत में थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
बचाव कार्य में जुटे अधिकारी

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद बचावकर्मी, पुलिस और सैन्यकर्मी रातभर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे रहे। घटना के 12 घंटे बाद भी मलबे में फंसे छात्रों को निकालने का काम जारी है।
मलबे में दबे छात्रों की उम्र 12 से 17 साल
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मलबे में दबे छात्रों की उम्र 12 से 17 साल के बीच है। पुलिस और बचाव दल अब तक आठ घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे हैं।
हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता जूल्स अब्राहम अबास्ट ने बताया कि छात्र इमारत में दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे। इमारत में अनधिकृत विस्तार किया जा रहा था, तभी अचानक यह ढह गई। बचावकर्मी बताते हैं कि मलबे में और भी शव दिखाई दिए हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
मलबे में फंसे छात्रों तक पहुंच रही मदद
बचाव कार्य में रेस्क्यू टीम को कंक्रीट स्लैब और भारी मलबे के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भारी उपकरणों का इस्तेमाल भी जोखिम भरा है, क्योंकि इससे इमारत और ज्यादा ढह सकती है। मलबे में फंसे छात्रों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया जा रहा है ताकि उनकी जान बचाई जा सके।